scorecardresearch
 

बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय में शानदार ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं. हाल ही समय में इंग्लैंड की वनडे और टी-20 में काफी बदलाव हुआ है और टीम बेहतर हुई है. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
इंग्लैंड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
इंग्लैंड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

Advertisement

सोमवार को बंगलुरु आईपीएल 10 के लिए ऑक्शन हुआ, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बोली लगी है. ऑक्शन के शुरुआती समय में ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बड़ी रकम में पुणे की टीम ने खरीदा. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा. बेन स्टोक्स का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.

बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय में शानदार ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं. हाल ही समय में इंग्लैंड की वनडे और टी-20 में काफी बदलाव हुआ है और टीम बेहतर हुई है. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

(LIVE IPL नीलामी: ईशांत-इरफान को किसी ने नहीं पूछा, 14.5 करोड़ में स्टोक्स तो 12 करोड़ में बिके मिल्स)

क्यों इतने महंगे बिके स्टोक्स
बेन स्टोक्स टी-20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. टी-20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 134.03 है, जनवरी 2015 के बाद से बेन स्टोक्स का स्ट्राइक रेट 147.20 का रहा है. टी-20 क्रिकेट में बेन स्टोक्स हर 5 बॉल में एक बाउंड्री लगाते हैं, वहीं आखिरी चार ओवर में उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ऊपर रहता है.

Advertisement

कभी खाए थे चार गेंदों में चार छक्के
2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी चार गेंदों में चार छक्के खाने का बेन स्टोक्स पर काफी प्रभाव पड़ा था. उस मैच के बाद थोड़ा समय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की और अब वह इंग्लैंड के एक अहम खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement