किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-10 में शानदार आगाज किया है. ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी में पहली बार उतरी पंजाब की टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को 6 विकेट से मात दी. इंदौर में अपने दूसरे होम ग्राउंड पर उसने 164 रनों का लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. किंग्स इलेवन की जीत में कप्तान मैक्सवेल (नाबाद 44 रन) और डेविड मिलर (30 रन) की साझेदारी अहम साबित हुई. दोनों ने 47 गेंदों पर 79 रनों की बेशकीमती भागीदारी कर मैच का रुख पलट दिया. पुणे ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीता था. कप्तानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल मैन ऑफ द मैच रहे.
मैक्सवेल-मिलर ने मोर्चा संभाला
लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने तेज शुरुआत की. 2 ओवर में 19 रन बन चुके थे. लेकिन तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर मनन वोहरा (14 रन) को अशोक डिंडा ने मनोज तिवारी के हाथों लपकवाया. इसके बाद 49 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (13 रन) को इमरान ताहिर ने बोल्ड कर दिया. तीसरे विकेट के लिए हाशिम अमला और अक्षर पटेल ने 34 रन जोड़े. अमला (28 रन) को राहुल चाहर ने कैच कराया. इसी के बाद 78 के स्कोर पर पटेल (24 रन) भी चलते बने. उन्हें ताहिर ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके बाद कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने इमरान ताहिर को 16वें ओवर में लगातार गेंदों पर छक्के जमाए. उन्होंने 20 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए. डेविड मिलर के साथ मैक्सवेल ने टीम को जीत तक पहुंचाया.
पुणे को पंजाब ने 163/6 के स्कोर पर रोका
आईपीएल-10 के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 163/6 रन पर रोक लिया. पुणे की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. जबकि मनोज तिवारी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चल पाया. किंग्स पंजाब के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए, जबकि टी. नटराजन, स्वप्निल सिंह, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट निकाले.
धोनी नहीं चले, स्टोक्स ने फिफ्टी लगाई
अपने 250वें आईपीएल मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5 रन) को स्वप्निल सिंह ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 71 के स्कोर पर पुणे को चौथा झटका लगा. 14.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए स्टोक्स (50 रन) ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान तीन छक्के लगाए. मनोज तिवारी के साथ उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की. स्टोक्स अक्षर पटेल की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए. डैन क्रिस्टियन (17 रन) को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप शर्मा ने वापस भेजा. कैच ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा. मनोज तिवारी (40 रन) नाबाद लौटे. संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 16 रन चुकाए. जबकि पहले तीन ओवर में उन्होंने 17 रन ही दिए थे.
स्मिथ और रहाणे ने 35 रन जोड़े
एक रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और रहाणे ने 35 रन जोड़े. इस दौरान चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे का कैच मनन वोहरा ने छोड़ा. मोहित शर्मा का यह ओवर रहा. लेकिन इसी ओवर की चौथी और पांचवीं और गेंद पर रहाणे ने क्रमशः छक्का और चौका लगाया. लेकिन 36 के स्कोर पर तमिलनाडु के मीडियम पेसर टी. नटराजन ने रहाणे (19 रन) को स्टोइनिस के हाथों
लपकवाया. इसके बाद ही 49 के स्कोर पर कप्तान स्मिथ (26 रन) मार्कस स्टोइनिस के शिकार हुए.
संदीप शर्मा ने पहले ही ओवर में विकेट लिया
शनिवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पुणे सुपरजायंट्स के मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. लेकिन पहले ही ओवर में मयंक (0 ) को संदीप शर्मा ने बोल्ड कर दिया. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब पंजाब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पुणे ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. आईपीएल में पहली बार ग्लेन मैक्सवेल के नेतृत्व में पंजाब की टीम उतरी है.
मैच शुरू होने से पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की धूूम रही
किंग्स पंजाब vs पुणे सुपरजायंट्स
ग्लेन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के 10वें कप्तान हैं. (आईपीएल की सभी टीमों में पंजाब ने सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं)
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब: हाशिम अमला, मनन वोहरा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, 6 मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, स्वप्निल सिंह, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, टी नटराजन .
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स : अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मनोज तिवारी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रजत भाटिया, राहुल चाहर, डैन क्रिस्टियन, इमरान ताहिर, अशोक डिंडा.