scorecardresearch
 

पोलार्ड के आगे बद्री की हैट्रिक बेकार, मुंबई ने RCB को 4 विकेट हराया

विराट की गैरमौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम अब तक तीन में से एक ही मैच जीत पाई है.

Advertisement
X
मैन ऑफ द मैच पोलार्ड की पारी से जीती मुंबई
मैन ऑफ द मैच पोलार्ड की पारी से जीती मुंबई

मुंबई इंडियंस ने 7 रन पर चार विकेट खो दिए थे. उस वक्त कैरेबियाई लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की हैट्रिक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का उत्साह चरम पर था. लेकिन उसी मैच में एक और कैरेबियाई बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (70 रन, 47 गेंदों में) ने मैच का रुख मुंबई इंडियंस की ओर मोड़ दिया. पोलार्ड ने क्रुणाल पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 93 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर आरसीबी से यह मैच छीन लिया. मुंबई ने 7 गेंद शेष रहते ही 145/6 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही मुंबई ने लगातार तीसरी जीत हासिल की. जबकि आरसीबी की चार मैचों में यह तीसरी हार रही.पोलार्ड ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 में 7000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वे पांचवें बल्लेबाज बने. उनके आउट होने के बाद पंड्या ब्रदर्स क्रुणाल (37 रन) और हार्दिक (9 रन ) ने बाकी का काम पूरा कर दिया.

Advertisement

बद्री की हैट्रिक से बेंगलुरु में सनसनी
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को लगातार झटक लगे. दूसरे ओवर में जोश बटलर (2 रन) को स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया, कैच क्रिस गेल ने लपका. उस वक्त स्कोर 7 रन था. इसी स्कोर पर और तीन विकेट गिरे. सैमुएल बद्री ने हैट्रिक बना डाली. तीसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों पर विकेट लिये. पार्थिव पटेल (3 रन) को बद्री ने गेल के हाथों लपकवाया. इसी के बाद मिशेल मैक्लेनघन (0) को बद्री ने मंदीप सिंह के हाथों कैच कराया. जबकि बद्री ने कप्तान रोहित शर्मा( 0) को बोल्ड कर दिया. आरसीबी की ओर से हैट्रिक लेने वाले बद्री दूसरे गेंदबाज हैं. इस पहले 2010 में प्रवीण कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. आईपीएल में अब तक 15 हैट्रिक लग चुकी हैं. 33 के स्कोर पर नीतीश राणा (11 रन) को सैमुअल बद्री ने एस. अरविंद के हाथों कैच कराया. इस तरह बद्री ने अपने कोटे के 4 ओवर में 1 मेडन, 9 रन के साथ 4 विकेट लिए.

Advertisement

RCB ने दिया था 143 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली (62 रन) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम मुंबई इंडियंस को बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब नहीं हुई. मुंबई की किफायती गेंदबाज की बदौलत आरसीबी की टीम 20 ओवर में 142/5 रन ही बना पाई.  विराट के अलावा कोई बल्लेबाज अपनी लय में नहीं दिखा. आरसीबी अपने अंतिम पांच ओवर में 32 रन ही बना पाई. इस दौरान उसके 4 विकेट गिरे. एक भी बाउंड्री नहीं गई और 12 डॉट बॉल रहे. मुंबई की और से मिशेल मैक्लेनघन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए.

विराट के आउट होते ही डिविलियर्स भी चलते बने
डिविलियर्स ने 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को छक्का लगाया. उसी ओवर में विराट ने बुमराह को एक छक्का और चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट एक बार फिर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर आ गए. उन्होंने सुरेश रैना (4171 रन) को पीछे छोड़ा. लेकिन 110 के  स्कोर पर मिशेल मैक्लेनघन ने विराट (62 रन, 47 गेंदों पर ) को पैवेलियन भेजा. जोश बटलर ने वह कैच पकड़ा. 115 के स्कोर पर डिविलियर्स (19 रन) को क्रुणाल पंड्या ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया. क्रुणाल ने उन्हें तीसरी बार आउट किया. इसके बाद 127 के स्कोर पर केदार जाधव (9 रन) रन आउट हो गए. इसी स्कोर पर मंदीप सिंह (0) को मैक्लेनघन ने बोल्ड किया. पवन नेगी (13 रन) और स्टुअर्ट बिन्नी (6 रन) नाबाद रहे.

Advertisement

गेल टी-20 में 10 हजार पूरे करने से फिर चूके
आरसीबी की और से क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए 6 रन बनाए. दूसरे ओवर में एक रन बना. लेकिन तीसरे ओवर में विराट ने अपने बल्ले का मुंह खोला और टिम साउदी के ओवर में एक छक्का और दो चौके जमाए. गेल ने हरभजन सिंह को छक्का लगाया. लेकिन वे (22 रन) एक बार फिर बड़ी पारी खेल नहीं पाए. गेल महज तीन रन से टी-20 में 10 हजार रन पूरे करने से चूके. उन्हें हार्दिक पंड्या ने 63 के स्कोर पर  विकेट के पीछे कैच कराया.

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी ली
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आईपीएल के 10वें सीजन में पहली बार विराट कोहली उतरे हैं. आरसीबी ने इस मैच में क्रिस गेल को टीम में लिया, जबकि शेन वॉटसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा इस मैच में नहीं खेले, वे अस्वस्थ बताए गए. आरसीबी की टीम विराट की गैरमौजूदगी में पहले ही तीन में से एक ही मैच जीत पाई थी. पिछली बार की रनर्स-अप आरसीबी फिलहाल छठे स्थान पर है.

Advertisement

करीब महीनेभर बाद विराट ने वापसी की
विराट को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गुरुवार को फिट घोषित कर दिया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी. इसके कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेल नहीं हो पाए थे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वापसी की थी. वह भी शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे.

मुंबई vs RCB: हेड टु हेड

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ 12 मैच जीते हैं. जबकि आरसीबी को 8 में ही सफलता मिली है.

बेंगलुरु में भी मुंबई का अच्छा रिकॉर्ड है. आरसीबी के विरुद्ध यहां उसे 8 में से 7 में जीत हासिल हुई है.

प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर

1. मुंबई : 4 मैच, जीते 3, हारे 1, प्वाइंट 6, नेट रनरेट +0.308

2. कोलकाता : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.475

3. हैदराबाद : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.156

4. पंजाब: 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.516

5.दिल्ली : 2 मैच, जीते 1, हारे 1, प्वाइंट 2, नेट रनरेट +2.050

Advertisement

6.बेंगलुरु: 4 मैच, जीते 1, हारे 3, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.044

7.पुणे : 3 मैच, जीते 1, हारे 2, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.718

8.गुजरात : 2 मैच, जीते 0, हारे 2, प्वाइंट 0, नेट रनरेट -2.731

 

Advertisement
Advertisement