चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया है, CSK ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था. चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया.
चेन्नई की जीत के हीरो 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो और चोटिल केदार जाधव (24) रहे. एक समय चेन्नई की हार तय लग रही थी, लेकिन ब्रावो ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन जाने से पहले उन्होंने इसी ओवर में जसप्रीत बुमराह पर तीन छक्के जड़े.
ब्रावो जब आउट हुए तब चेन्नई को एक ओवर में सात रनों की जरूरत थी. ऐसे में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैदान से बाहर गए जाधव ने वापसी की और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मार चेन्नई को जीत दिलाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई का मजबूत बल्लेबाजी क्रम आईपीएल डेब्यू कर रहे युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे और हार्दिक पंड्या के सामने टिक नहीं सका. दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मयंक ने रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी के अहम विकेट लिए.
पंड्या ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत से महरूम रखा और चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 27 के कुल स्कोर पर शेन वॉटसन (16) को इविन लुईस के हाथों कैच कराया. पंड्या ने अपना अगला शिकार आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना (4) को बनाया. रैना का विकेट 42 के कुल स्कोर पर गिरा. अगले ही ओवर में मयंक ने रायुडू को पवेलियन भेज दिया.
नौ रन बाद धोनी (5) मयंक की गुगली को पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए. रवींद्र जडेजा (12) को मुस्ताफीजुर रहमान ने आउट किया. हरभजन सिर्फ आठ रन ही बना सके.
अंत में ब्रावो ने आतिशी पारी खेल टीम को जिताने की कोशिशें की जिसे जाधव ने अंजाम दिया. ब्रावो को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए.
मुंबई ने CSK को दिया 166 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 165 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. अंत में क्रुणाल पंड्या ने तूफानी अंदाज में 22 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए, दीपक चाहर और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिए. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया.
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दीपक चाहर ने इविन लुईस को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सात के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
शेन वॉटसन ने रोहित शर्मा (15) को पैर जमाने नहीं दिए और अंबाती रायुडू के हाथों 20 के कुल स्कोर पर कैच कराया. सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला और स्कोर 98 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर वह वॉटसन की गेंद पर हरभजन सिंह के हाथों लपके गए.
ईशान भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और इमरान ताहिर ने उन्हें मार्क वुड के हाथों कैच कराया. लग रहा था कि मुंबई चेन्नई को 150 के स्कोर से आगे नहीं जाने देगी, लेकिन क्रुणाल ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उसे बचाव करने लायक स्कोर दे दिया है.
क्रुणाल के भाई हार्दिक 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने दो विकेट लिए. दीपक और ताहिर को एक-एक सफलता मिली.
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले ली गेंदबाजी
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं- इविन लुईस, मिशेल मैक्लेंघन, मुस्ताफिजुर रहमान और कीरोन पोलार्ड. चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं- शेन वॉटसन, मार्क वुड, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर.
#CSK Captain @msdhoni calls it right at the toss. Elects to bowl first against #MI.
Follow the game here - https://t.co/IOHC0getWR #MIvCSK pic.twitter.com/nMKJXmI5wE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्सः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, मार्क वुड, इमरान ताहिर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, हरभजन सिंह और दीपक चाहर.मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडे, कीरोन पोलार्ड, सूर्य कुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मुस्ताफीजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह.