कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL सीजन 11 के 33वें मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी है. कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 178 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता ने इस लक्ष्य को शुभमान गिल (57) और दिनेश कार्तिक (45) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.4 ओवरों में चार विकेट पर 180 रन बनाकर हासिल कर लिया.
कोलकाता के लिए युवा बल्लेबाज शुभमान गिल ने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 45 रन बनाए. सुनील नरेन ने भी 20 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए. इस हार से सुपरकिंग्स की टीम नौ मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. केकेआर के नौ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप स्टार शुभमान गिल की 36 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी की बदौलत कोलकाता ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की. उन्होंने कप्तान दिनेश कार्तिक (18 गेंद में नाबाद 45, सात चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 83 रन की अटूट साझेदारी भी की. सुनील नारायण ने 32 रन का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. क्रिस लिन (12) ने लुंगी नगीदी के पहले ओवर में लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर पहली स्लिप में वॉटसन को कैच दे बैठे.
सुनील नरेन ने केएम आसिफ (32 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ खाता खोला, लेकिन अगली दो गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मिड ऑफ पर दो बार उनका कैच टपकाया. आसिफ ने अपने अगले ओवर में रॉबिन उथप्पा (06) को मिडविकेट पर ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया.
शुभमान गिल ने शेन वॉटसन के ओवर में तीन चौकों के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 56 रन तक पहुंचाया. नरेन ने जडेजा (39 रन पर एक विकेट) पर भी छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में ब्रावो को कैच दे बैठे. उन्होंने 20 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए.
हरभजन सिंह ने 12वें ओवर में रिंकू सिंह (16) को बोल्ड करके केकआर को चौथा झटका दिया. कप्तान दिनेश कार्तिक ने इसी ओवर में चौके के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
आसिफ के पारी के 15वें ओवर में गिल ने दो जबकि कार्तिक ने एक छक्का जड़कर केकेआर का पलड़ा भारी किया. केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी और टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. गिल ने इस बीच 16वें ओवर में जडेजा पर दो रन के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. कार्तिक ने ब्रावो पर लगातार दो चौकों के साथ टीम को जीत दिलाई.
चेन्नई ने कोलकाता को दिया 178 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 178 रनों का टारगेट दिया. चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जबकि शेन वॉटसन ने 36 रनों की पारी खेली.
सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. पीयूष चावला ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए. शिवम मावी ने तीन ओवर में सिर्फ 21 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
वॉटसन और डु प्लेसिस दोनों ने मिशेल जॉनसन के पहले ओवर में चौके जड़कर खाता खोला. डु प्लेसिस ने पीयूष चावला पर भी दो चौके मारे. वॉटसन और डु प्लेसिस ने जॉनसन के अगले ओवर में एक-एक छक्का भी मारा.
डु प्लेसिस हालांकि जब लय में दिख रहे थे तब चावला की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. रैना ने चावला पर दो चौकों के साथ शुरुआत की और छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. इसी ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने रैना का कैच टपकाया.
रैना ने आंद्रे रसेल का स्वागत भी दो चौकों के साथ किया. कुलदीप यादव और शिवम मावी ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया. वॉटसन ने कुलदीप पर छक्का जड़ा, लेकिन सुनील नरेन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर मावी को कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे.
रैना ने कुलदीप की गेंद पर दो रन के साथ टीम का स्कोर 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन अगली गेंद पर लांग ऑन पर जॉनसन को कैच दे बैठे. उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे. रैना इस पारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने.
नरेन ने इसके बाद अंबति रायडू (21) को बोल्ड करके सीएसके को चौथा झटका दिया. सीएसके की टीम 11 से 15 ओवर के बीच पांच ओवर में 31 रन ही जुटा सकी. टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर था.
धोनी ने मावी पर छक्का जड़ने के बाद जॉनसन के ओवर में दो छक्के मारे. वह इस बीच 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब शुभमान गिल उनका कैच लपकने में नाकाम रहे और गेंद छह रन के लिए चली गई.
नरेन के 18वें ओवर में सिर्फ चार रन बने लेकिन चावला के अंतिम ओवर में रवींद्र जडेजा (12) और धोनी ने चौके जड़कर टीम का स्कोर 175 रन के पार पहुंचाया. धोनी की पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स अंतिम पांच ओवर में 56 रन जुटाने में सफल रही. जॉनसन काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 51 रन लुटाए.
कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को दी पहले बैटिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल नीतीश राणा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया.
.@KKRiders Captain @DineshKarthik wins the toss and elects to bowl first against @ChennaiIPL.#KKRvCSK pic.twitter.com/6OX7M5nFE6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2018
पॉइंट्स टेबल कौन सी टीम किस स्थान पर है?
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमान गिल, रिंकू सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, कर्ण शर्मा.