scorecardresearch
 

VIDEO: जब CSK टीम के लिए शेफ बने डु प्लेसिस, भज्जी बोले थैंक्स

फाफ डु प्लेसिस शेफ बनकर CSK टीम के लिए खाना पका रहे हैं और उनके साथ कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी शामिल हैं.

Advertisement
X
साथियों के लिए खाना पकाते डु प्लेसिस
साथियों के लिए खाना पकाते डु प्लेसिस

Advertisement

आईपीएल सीजन 11 का रोमांच चरम पर है ही, साथ में मैदान से बाहर खिलाड़ी भी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. अपने पहले दो मैच में धमाकेदार जीत के साथ आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और अपने खाली समय में मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

हाल ही में हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी टीम CSK के साथी खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शेफ बनकर टीम के लिए खाना पका रहे हैं. उनके साथ CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी शामिल हैं.

इस वीडियो में डु प्लेसिस के खाना पकाने का अंदाज तो देखते ही बनता है. हरभजन ने इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में कोच स्टीफन फ्लेमिंग और फाफ डु प्लेसिस को लाजवाब खाने और दोस्ती के लिए धन्यवाद लिखा है.

Advertisement

New 👨‍🍳 chef @fafdup #fleming #Newzealandlampchops thanks flem 🙏👍 Great food Great company Great bonding 👍✅👌 #whitslepodu @chennaiipl

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल सीजन 11 में धमाकेदार वापसी की है और अपने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है, इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

IPL-11: वेन्यू बदलने से निराश हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

इसी बीच CSK टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कावेरी जल विवाद को लेकर चेन्नई से आईपीएल के सभी मैच दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट कर दिए गए. बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स ने तय किया कि उसके बाकी घरेलू मैच अब चेन्नई की जगह पुणे में आयोजित होंगे.

Advertisement
Advertisement