scorecardresearch
 

VIDEO: जब फ्लाइट में भज्जी ने जडेजा संग कुछ यूं की मस्ती

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा के साथ दिख रहे हैं.

Advertisement
X
जडेजा संग मस्ती करते हरभजन सिंह
जडेजा संग मस्ती करते हरभजन सिंह

Advertisement

आईपीएल सीजन 11 का रोमांच चरम पर है ही, साथ में मैदान से बाहर खिलाड़ी भी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. अपने पहले दो मैच में धमाकेदार जीत के साथ आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और अपने खाली समय में मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा के साथ दिख रहे हैं.

VIDEO: हार का गम भुलाकर बॉस किंग खान संग ऐसे थिरके आंद्रे रसेल

इस वीडियो में हरभजन सिंह ने मोबाइल फोन से चेहरे के एक्सप्रेशन बदलने वाले एप का इस्तेमाल करते हुए रवींद्र जडेजा के साथ हंसी-मजाक किया. इस एप के जरिए दोनों का चेहरा महाराजा जैसा दिखने लगा.

Advertisement

दोनों ही जोर-जोर हंसने लगे और अगल-बगल बैठे लोग चौंक-चौंक कर देखने लगे. पीछे बैठे सीएसके के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग और जडेजा के बगल बैठे रैना ने भी हंसना शुरू कर दिया.

Shano shaan shenshah bhajjisingh & @royalnavghan padhaaar rahe hai ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️🤩🤩🤩🤩🤩 video courtesy @sureshraina3

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल सीजन 11 में धमाकेदार वापसी की है और अपने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है, इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

जब चेन्नई में नन्हीं जीवा संग किंग खान ने कुछ यूं की मस्ती

इसी बीच CSK टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कावेरी जल विवाद को लेकर चेन्नई से आईपीएल के सभी मैच दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट कर दिए गए. बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स ने तय किया कि उसके बाकी घरेलू मैच अब चेन्नई की जगह पुणे में आयोजित होंगे.

Advertisement
Advertisement