दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन-12 के 20वें मुकाबले में 4 विकेट से मात दे दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 152 रन बना लिए और कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी टीम को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी पहली टीम नहीं है जिसने लगातार छह हार से शुरुआत की है.
दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली की तत्कालीन टीम) भी 2013 में अपने शुरुआती छह मैच हार गई थी. आरसीबी के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने अय्यर (67) की पारी की बदौलत 18.5 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की. अय्यर ने 50 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके मारे. इस जीत से दिल्ली के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और टीम पांचवें पायदान पर बरकरार है. आरसीबी की टीम को अपने पहले अंक का इंतजार है और कोहली की टीम आठ टीमों के बीच अंतिम स्थान पर चल रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने पहले ओवर में ही शिखर धवन (0) का विकेट गंवा दिया जो टिम साउदी की अपनी पहली ही गेंद को प्वॉइंट पर नवदीप सैनी के हाथों में खेल गए. साउदी के ओवर की अंतिम गेंद में अय्यर भी भाग्यशाली रहे जिनका कैच विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने टपका दिया.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने साउथी के अगले ओवर की पहली चार गेंद पर चौके जड़े जबकि पांचवीं गेंद पर भी लेग बाई के चार रन बने. अय्यर ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पहली ही गेंद को छह रन के लिए भेजकर छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. पृथ्वी हालांकि 22 गेंद में 28 रन बनाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी की गेंद पर अक्षदीप नाथ को आसान कैच दे बैठे जिससे अय्यर के साथ उनकी 68 रन की साझेदारी का अंत हुआ.
उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे. कोलिन इनग्राम (22) ने नेगी के ओवर में छक्का और चौका मारा और फिर चहल की गेंद बाउंड्री के दर्शन कराके 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. वह हालांकि इसके बाद मोईन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. अय्यर ने मोईन की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार थी. दिल्ली को हालांकि जब जीत के लिए पांच रन चाहिए थे तब सैनी (24 रन पर दो विकेट) ने अय्यर और क्रिस मॉरिस (0) को 18वें ओवर में पवेलियन भेजा जबकि मोहम्मद सिराज (14 रन पर एक विकेट) ने ऋषभ पंत (18) की पारी का अंत किया. अक्षर पटेल (नाबाद 04) ने हालांकि सिराज पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
कैगिसो रबाडा (21 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया. बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उनके अलावा मोईन अली ने 32 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. कप्तान विराट कोहली ने अपने मिजाज के विपरीत धीमी पारी खेली. मौजूदा सत्र में पहली जीत की तलाश में जुटे आरसीबी के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा क्योंकि विकेट पर शॉट खेलना आसान नहीं था. गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी जिससे बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई.
कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 41 और मोइन अली ने 18 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा 37 रन की साझेदारी की. उनके अलावा अक्षदीप नाथ ने 19, मार्कस स्टोइनिस ने 15 और टिम साउदी ने नाबाद नौ रन बनाए. बेंगलुरु ने अंतिम चार ओवर में 35 रन बनाए और चार विकेट भी गंवाए. दिल्ली के लिए रबाडा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. इन चार विकेटों में कोहली और डिविलियर्स के विकेट भी शामिल हैं. उनका टी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रबाडा के अलावा क्रिस मॉरिस ने दो और अक्षर पटेल तथा संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने उन्हें संदीप लामिछाने के हाथों कैच आउट करा दिया. पार्थिव पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए. छठे ओवर में कैगिसो रबाडा ने एबी डिविलियर्स को कोलिन इनग्राम के हाथों कैच आउट करा कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरा झटका दे दिया. एबी डिविलियर्स 17 रन बनाकर आउट हुए.
11वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अक्षर पटेल ने स्टोइनिस को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करा कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरा झटका दिया. बेंगलुरु को चौथा झटका मोईन अली के रूप में लगा जब उन्हें संदीप लामिछाने की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप आउट कर दिया. मोईन अली 32 रन बनाकर आउट हुए. 133 रन के स्कोर पर विराट कोहली के आउट होने के बाद 9 रन के अंदर बेंगलुरु ने तीन विकेट गंवा दिए.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही बेंगलुरु ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. दिल्ली भी बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले को खेलने के लिए मैदान पर उतरी.
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, राहुल तेवतिया, कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.