उद्घाटन समारोह कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में शाहिद कपूर, फरहान अख्तर और अनुष्का शर्मा जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार ने परफॉर्म किया.
इससे पहले क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जीसी देबनाथ ने बताया था कि मंगलवार दोपहर कोलकाता में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी आ सकती है और इसका प्रभाव कोलकाता सहित आस-पास के 50 किलोमीटर के इलाके में पड़ सकता है.
बारिश की आशंका ने उद्घाटन समारोह के आयोजकों की भी चिंता बढ़ा दी है. मौसम खराब होने की वजह से इसका असर लाइट और लेजर शो पर पड़ रहा है, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है.
वहीं फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'रॉक ऑन' तो शाहिद कपूर ने 'कमीने' के गानों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रूपहले पर्दे के सितारों में रितिक का कार्यक्रम सबसे आखिर में था और उन्हें अपनी फिल्मों 'बैंग बैंग' और 'धूम 2' के गाने पर बेजोड़ डांस के लिए सबसे ज्यादा तालियां भी मिलीं. इस कार्यक्रम में आठों टीमों के कप्तान भी मौजूद होंगे. मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल ट्रॉफी वापस रख देंगे जो 2015 सत्र के आगाज का संकेत होगा.