बॉलीवुड की तड़क-भड़क के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के स्मैश हिट रैप ‘चैम्पियन डांस’ जैसे रंगारंग परफोर्मेंस के साथ शुक्रवार को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
All stars! One stage! It's all happening at the #IPL opening ceremony! pic.twitter.com/haDAfESOvb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
लगभग सवा दो घंटे चला यह कार्यक्रम पिछले सत्र के उद्घाटन समारोह जितना शानदार नहीं था, लेकिन बॉलीवुड के सितारे यहां नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के सरदार वल्लभभाई स्टेडियम में लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहे. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिज और पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के दौरान समा बांधा.
Put your hands up for @asliyoyo! He is getting the crowd into the act at the moment! #IPL pic.twitter.com/xtg34fZZrC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
How many of you enjoyed the showstopper @RanveerOfficial on stage? The energy just shot up notches higher #IPL pic.twitter.com/Zy0mq21ky4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
ब्रावो ने किया 'चैम्पियन डांस'
इस दौरान बीसीसीआई के आलाधिकारी, फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक, खिलाड़ियों के अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों का सहायक स्टाफ मौजूद था. दर्शकों ने इस दौरान ब्रावो के ‘चैम्पियंस डांस’ का खूब लुत्फ उठाया. वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैम्पियन टीम के सदस्य ब्रावो सफेद ब्लेजर और काली पैंट पहनकर आए थे और उनकी प्रस्तुति के दौरान साथी क्रिकेटरों और दर्शकों ने उनकी खूब हौसलाअफजाई की.
Champion! Champion! #IPL pic.twitter.com/TPOgv1Jh0O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
अंकित तिवारी ने भी दी परफॉर्मेंस
ब्रावो ने एक अन्य गाने ‘चलो चलो’ पर भी डांस किया और इस दौरान बालीवुड के प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी उनके साथ थे, जिन्होंने ‘चैम्पियन डांस’ का भारतीय रूप ‘हिंदुस्तान में बड़े बड़े चैम्पियन’ गाया. पिछले उद्घाटन समारोह की तरह क्रिकेट के हिस्से को सिर्फ आठ टीमों के कप्तानों के शपथ लेने तक सीमित रखा गया. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आठ टीमों के कप्तानों को फेयर प्ले के लिए ‘एमसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट प्लैज’ पर हस्ताक्षर कराए.
The eight IPL captains grace the stage with the #IPL trophy. It is time to set the ball rolling! pic.twitter.com/I0TNDlB2cb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
टीम के कप्तानों ने ली शपथ
दिल्ली डेयरडेविल्स के जहीर खान, गुजरात लायंस के सुरेश रैना, किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर, कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ने एक एक करके शपथ ली.
Hello INDIA!!! It is VIVO #IPL time pic.twitter.com/I0QeOIXDVQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
शनिवार को मुंबई बनाम पुणे का मैच
गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने ट्रॉफी पोडियम पर वापस रखी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर इस दौरान मंच पर कप्तानों के साथ थे. आईपीएल क्रिकेट मैचों की शुरुआत शनिवार से होगी, जब मुंबई इंडियंस खिताब बचाने के अपने अभियान की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली पुणे की नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी.