scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन अपने जन्म स्थान दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर निगाह लगाए हैं, जिन्होंने कहा कि यह ‘निश्चित रूप से एक विकल्प है.’

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन अपने जन्म स्थान दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर निगाह लगाए हैं, जिन्होंने कहा कि यह ‘निश्चित रूप से एक विकल्प है.’

मिडिल ऑर्डर के इस बैट्समैन का इंग्लैंड के साथ करियर 2013-14 एशेज में खेलने के बाद खत्म हो गया था और इसके ठीक चार साल बाद यानी 2018 तक वह दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के योग्य हो जाएंगे. उन्हें ईसीबी ने ‘क्रिकेट कारणों’ से बर्खास्त कर दिया था. पीटरसन 2018 तक 37 साल के हो जाएंगे, लेकिन अगर उनके शब्दों पर गौर किया जाए तो यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की उम्मीद अभी तक नहीं छोड़ी है.

पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग में अब अपना ताजा अभियान शुरू कर रहे हैं, उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हां, यह मेरे दिमाग में है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर यह होता है तो यह होगा, अगर यह नहीं होता है तो यह नहीं होगा. निश्चित रूप से मैं काफी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला हूं.’

Advertisement

पीटरसन इस समय महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली नई आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी खलती है? क्या मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजी की कमी खलती है? तो हां, मुझे बहुत कमी खलती है इसलिए आप कुछ नहीं कह सकते. दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने की योग्यता अब भी एक साल दूर है. इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा लेकिन यह निश्चित रूप से एक विकल्प है.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड से बुलावा भी निश्चित रूप से एक विकल्प है. मैं अभी बहुत अच्छे मूड में हूं.’

Advertisement
Advertisement