scorecardresearch
 

IPL9: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हैदराबाद को हराया

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 52वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने ये रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता.

Advertisement
X
विकेट की खुशी मनाती दिल्ली की टीम
विकेट की खुशी मनाती दिल्ली की टीम

Advertisement

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 52वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने ये रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता.

दिल्ली ने 159 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 20 ओवरों में हासिल किया. करुण नायर 83 रन बनाकर नाबाद लौटे. नायर ने 59 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से ये रन बनाए. ऋषभ पंत ने भी 32 रनों का योगदान दिया.

चला वॉर्नर का बल्ला
इससे पहले टॉस हारकर खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 158 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से कप्तान वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. बाकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सका.

टीमें

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, बरेंदर सरन, दीपक हुड्डा, मोएसिस हेनरिक्स और युवराज सिंह

आईपीएल 2016 का कार्यक्रम

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, पवन नेगी, क्रेग ब्राथवेट, जयंत यादव, नेथन कोल्टर नाइल, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, कार्लोस ब्राथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत

Advertisement
Advertisement