scorecardresearch
 

IPL9: पुणे ने लगातार 4 हार के बाद डकवर्थ लुईस नियम से हैदराबाद को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मंगलवार को लीग के 22वें मैच में राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 34 रनों से हरा कर अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 34 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 22वें मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए पुणे के सामने 119 रनों का लक्ष्य रखा था. पुणे ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 54 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी. तभी बारिश आ गई जिसके बाद मैच नहीं हो सका और अंपायरों ने पुणे को डकवर्थ लुइस नियम से जीता घोषित कर दिया.

पुणे के लिए स्टीवन स्मिथ ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पुणे की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन स्टीवन स्मिथ ने बनाए. उनके अलावा डू प्लेसिस ने 30 रनों का योगदान दिया. पुणे के गेंदबाजों ने बारिश के कारण एक घंटे देर से शुरू हुए मैच में अपनी किफायती गेंदबाजी की वजह से हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रनों पर सीमित कर दिया. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 56 रन शिखर धवन ने बनाए. वह नाबाद पवेलियन लौटे. पुणे की तरफ से आशोक डिंडा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल है. उनके अलावा मिशेल मार्श ने चार ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट लिए. डिंडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

धवन केवल मैदान में लड़ते दिखे
इससे पहले हैदराबाद के बल्लेबाज पुणे के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. सिर्फ धवन ही पूरी पारी में हैदराबाद की तरफ से अकेले लड़ते नजर आए. डिंडा ने फॉर्म में चल रहे हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को पहले ओवर की चौथी गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. टीम का खाता अभी खुलना बाकी था. इसके बाद डिंडा ने आदित्य तारे (8) को 26 रनों पर पेवलियन भेज दिया। इसके बाद विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे। इयोन मोर्गन (0), दीपेंद्र हुड्डा (1) और हेनरिक्स (1) सस्ते में आउट होकर टीम को संकट में डाल गए.

राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स: महेंद्र सिंध धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, मुरुगन अश्विन, सौरव तिवारी और तिसेरा परेरा.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, आदित्य तारे, इयोन मोर्गन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार.

Advertisement
Advertisement