scorecardresearch
 

IPL 2017: नीलामी में बिकने वाले पहले अफगानी बने नबी, राशिद को मिले 4 करोड़

आईपीएल में चुने जाने के बाद नबी ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया, उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा खुशी का पल है. उन्होंने अपने जूनियर राशिद खान को भी बधाई दी.

Advertisement
X
आईपीएल में अफगानिस्तान की एंट्री
आईपीएल में अफगानिस्तान की एंट्री

Advertisement

बंगलुरु में चल रही आईपीएल नीलामी में सभी नजरें बड़े खिलाड़ियों पर टिकी थी. लेकिन इन सभी के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह नीलामी ऐतिहासिक रही. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने. नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये ही था.

आईपीएल में चुने जाने के बाद नबी ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया, उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा खुशी का पल है. उन्होंने अपने जूनियर राशिद खान को भी बधाई दी.

(LIVE IPL नीलामी: ईशांत-इरफान को किसी ने नहीं पूछा, 14.5 करोड़ में स्टोक्स तो 12 करोड़ में बिके मिल्स)

टी-20 एक्सपर्ट हैं नबी
मोहम्मद नबी ने 52 टी-20 मैचों में कुल 56 विकेट चटके हैं, वहीं कुल 704 रन बनाये हैं. नबी आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं.

Advertisement


बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

4 करोड़ में बिके राशिद
वहीं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 4 करोड़ रुपयों में खरीदा. राशिद खान ने अभी तक कुल 21 टी-20 मैचों में से 31 विकेट लिए हैं.

IPL 2017: नीलामी में इन अनजान खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

Advertisement
Advertisement