scorecardresearch
 

IPL 2017: ये 5 रहे सबसे महंगे, इन 5 को नहीं मिला खरीदार

बेंगलुरू में आईपीएल के 10वें सीजन के लिए सोमवार को नीलामी हुई.

Advertisement
X
द. अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर को खरीदार नहीं मिला
द. अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर को खरीदार नहीं मिला

आईपीएल के 10वें सीजन के लिए सोमवार को नीलामी हुई. इस दौरान नीलामी के लिए 351 खिलाड़ियों के नाम मौजूद रहे.

Advertisement

 जो सबसे महंगे बिके

1.बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ में पुणे ने खरीदा

2.टायमल मिल्स (इंग्लैंड) 12 करोड़ में बंगलुरु ने खरीदा

3.कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा

4.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा

5.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा

IPL 2017: नीलामी में इन अनजान खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

इन पांच को किसी ने नहीं पूछा

1. ईशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रु. था. पिछले साल वे हैदराबाद की ओर से खेले थे.

2. इरफान पठान में किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई. पिछली बार वे पुणे की टीम में थे.

3. इमरान ताहिर भी नहीं बिके, 50 लाख रु. इनका बेस प्राइस रहा. वे आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे  में नंबर वन गेंदबाज हैं.

Advertisement

4. कश्मीरी ऑलराउंर परवेज रसूल की ओर किसी फ्रेंचाइजी का ध्यान नहीं गया.

5. बांग्लादेशी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह को भी कोई खरीदार नहीं मिला .

Advertisement
Advertisement