20 फरवरी को हुए आईपीएल ऑक्शन में ना बिकने के कारण ईशांत शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है. गौतम ने कहा कि ईशांत शर्मा का बेस प्राइस 2 करोड़ होना उनके ना बिकने का सबसे बड़ा कारण था. गंभीर बोले कि ईशांत एक गेंदबाज हैं और एक टी-20 मैच में सिर्फ चार ओवर ही डाल सकते हैं, इसलिए चार ओवर डलवाने के लिए कोई 2 करोड़ नहीं देता है.
इसलिए महंगे बिके स्टोक्स
गौतम गंभीर बोले कि बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी का इतना महंगा बिकना इसलिए जायज है कि वह अपनी बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी से टीम में योगदान कर सकते हैं. बेन स्टोक्स को पुणे की टीम ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
गौरतलब है कि आईपीएल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपये की बोली लगी, हालांकि ईशांत शर्मा, इरफान पठान और चेतेश्वर पुजारा समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
IPL: इरफान, इशांत जैसे खिलाड़ियों को इसलिए नहीं मिला कोई खरीदार..