आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स क्वालिफायर-2 में जा पहुंचा. अब उसका मुंबई इंडियंस से 19 मई को मुकाबला होगा. कोलकाता ने 5.2 ओवर में 48/3 रन बनाकर 7 विकेट से एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया. उसे वर्षा प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस मेथड के तहत 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य मिला था. कप्तान गौतम गंभीर (32 रन) और ईशांक जग्गी (5 रन) नाबाद लौटे. इसके साथ ही पिछला चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल-10 से बाहर हो गया. क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम 21 मई को फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से भिड़ेगी.
केकेआर ने ऐसे किया 48 के टारगेट का पीछा
कोलकाता की पारी क्रिस लिन-रॉबिन उथप्पा ने शुरू की. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लिन ने छक्का लगाया. लेकिन अगली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उनका विकेट ले लिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर यूसुफ पठान (0) रन आउट हो गए. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उथप्पा (1 रन) को क्रिस जॉर्डन ने लौटाया, धवन ने कैच लपका. लेकिन इसके बाद गंभीर ने बिना और किसी झटके के टीम को जीत तक पहुंचाया.
हैदराबाद ने बनाए थे 128/7 रन
एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद का बल्ला खामोश रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 128/7 रन बना पाई. कोलकाता की ओर से मैन ऑफ द मैच नाथन कुल्टर नाइल ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट निकाले. उनके अलावा उमेश यादव ने 2 विकेट चटकाए. हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर (37 रन) टॉप स्कोरर रहे. पारी की आखिरी गेंद पर नमन ओझा (16 रन) को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्रिस लिन ने लपका. इससे पहले 19वें ओवर में 118 के स्कोर पर नाथन कुल्टर ने विजय शंकर (22 रन) को लौटाया. कुल्टर ने ही 119 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन (0) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. हैदराबाद का क्रमश: पांचवां और छठा विकेट गिरा.
युवी सस्ते में निपटे, उमेश ने दिए दो झटके
99 के स्कोर पर हैदराबाद को चौथा झटका लगा. युवराज सिंह (9 रन) को उमेश यादव ने चावला के हाथों लपकवाया. इससे पहले 75 के स्कोर पर हैदराबाद के दो विकेट गिरे. केन विलियम्सन (24 रन) को नाथन कुल्टर नाइल ने पैवेलियन भेजा. हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद वॉर्नर (37 रन) को पीयूष चावला ने बोल्ड किया. कोलकाता ने तीसरा झटका दिया. वॉर्नर 9वें ओवर में चावला की गेंद पर मैच का पहला छक्का लगाया था. वॉर्नर आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 के स्कोर पर पहला झटका दिया था, जब उमेश यादव ने धवन (11 रन) को विकेट के पीछे रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच कराया.
टॉस जीता केकेआर ने, गेंदबाजी चुनी
आईपीएल-10 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता. उसने गेंदबाजी का फैसला किया. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले चैंपियन हैदराबाद और केकेआर आमने-सामने रहे. हैदराबाद टीम में युवराज सिंह, केन विलियम्सन, क्रिस जॉर्डन और बिपुल शर्मा को शामिल किया गया. जबकि कोलकाता ने सूर्यकुमार यादव, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला और ईशांक जग्गी को मौका दिया. दोनों ही टीमों के पास खिताब के करीब पहुंचने का यह आखिरी मौका था.जिसमें केकेआर ने बाजी मारी.
पिछली बार भी एलिमिनेटर में भिड़े थे KKR-हैदराबाद
पिछले साल भी सनराइजर्स और कोलकाता के बीच एलिमिनेटर राउंड खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स ने 22 रन से बाजी मारी थी. कोलकाता और हैदराबाद अब तक 12 बार भिड़ चुके हैं. जिनमें से हैदराबाद की टीम केवल 4 मैच ही जीत पाई है.
लीग चरण में ऐसा रहा था दोनों का प्रदर्शन
आईपीएल-10 के लीग चरण में कोलकाता ने कमाल की शुरुआत की और तालिका में शीर्ष पर भी पहुंची. लेकिन इसके बाद वह पटरी से उतर गई और कुछ अहम मुकाबले गंवाने के कारण वह चौथे पायदान पर रही. हालांकि, उसने प्लेऑफ में जगह बना ली.
प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन , युवराज सिंह, विजय शकंर, नमन ओझा (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, क्रिस लिन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, ईशांक जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट