scorecardresearch
 

VIDEO ...जब पोलार्ड के बुलेट शॉट से स्टेडियम हुआ खामोश

पोलार्ड का 'बुलेट शॉट' राहित शर्मा के दाहिने घुटने पर जा लगा और वे दर्द से कराह उठे .

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

किरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज क्रीज पर हो, तो न सिर्फ फील्डर और अंपायर चौकन्ने रहते हैं, बल्कि दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज को भी मुस्तैदी दिखानी पड़ती है. इस दौरान थोड़ी सी चूक परेशानी बन सकती है. और ऐसा ही हुआ, जब रोहित शर्मा चोटिल हो गए. पोलार्ड का 'बुलेट शॉट' उनके दाहिने घुटने पर जा लगा और वे दर्द से कराह उठे .

Advertisement

यह वाकया आईपीएल -10 के 16वें मैच है. गुजरात लॉयंस के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड और रोहित शर्मा पूरे रंग में थे. तभी 17वें ओवर में एंड्यू टाय की दूसरी गेंद को पोलार्ड ने सीधा ड्राइव लगाया, जो नॉन स्ट्राइकर रोहित शर्मा के दाहिने घुटने से जा टकराया. इसके बाद मुंबई के कप्तान मैदान पर गिर गए. थोड़ी देर के लिए स्टेडियम में खामोशी छा गई. फिजियो नितिन पटेल दौड़े-दौड़े आए और उनका प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद रोहित फिर खड़े हुए और उन्होंने मुंबई इंडियंस को जीत तक ले गए.

 

Advertisement
Advertisement