scorecardresearch
 

IPL-11: चेन्नई ने हैदराबाद को दी लगातार दूसरी मात, 4 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 20वें मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 20वें मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 182 रन बनाए और हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया. जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रन ही बना पाई और यह मैच 4 रन से हार गई.

दीपक चाहर (3/15) की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को हरा दिया. चेन्नई ने इस सीजन के अपने पांचवें मैच में चौथी जीत हासिल की है, वहीं हैदराबाद को पांचवें मैच में दूसरी हार मिली है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन (84) की शानदार पारी के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई और केवल चार रनों से हार गई. इस पारी में युसूफ पठान ने 45 रन बनाए. चेन्नई के लिए चाहर के अलावा, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबति रायडू और सुरेश रैना के अर्धशतकों के बाद दीपक चाहर की कातिलाना गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी. चाहर ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके.

कप्तान केन विलियमसन (84 रन) का आईपीएल में छठा अर्धशतक और यूसुफ पठान (45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी भी मेजबान टीम के काम नहीं आ सकी.

चेन्नई सुपरकिंग्स इस तरह पांच मैच में चौथी जीत से आठ अंक लेकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई जबकि सनराइजर्स के इतने ही मैचों में छह अंक हैं और वह चौथे नंबर पर कायम है. चाहर ने अपने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज रिकी भुई को आउट किया जो मेडन रहा. दूसरे ओवर में उन्होंने मनीष पांडे और तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजकर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये चीजें आसान कर दीं.

महज 22 रन पर तीन विकेट गंवानी वाली हैदराबाद की टीम के कप्तान विलियमसन और शाकिब अल हसन ने टीम को संभाला, लेकिन शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाले कर्ण शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में शाकिब (24 रन, 19 गेंद दो चौके और एक छक्का) का विकेट झटक लिया, जिनके आउट होते ही चौथे विकेट की 49 रन की भागीदारी का अंत हुआ.

Advertisement

इसके बाद विलियम्सन (51 गेंद में पांच चौके और इतने ही छक्के) और पठान (27 गेंद में एक चौके ओर चार छक्के) ने मिलकर घरेलू दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी. विलियमसन ने 15वें ओवर में कर्ण शर्मा पर तीन छक्के जड़कर 22 रन जुटाए, पर ड्वेन ब्रावो ने उनकी आशाओं पर पानी फेरते हुए विलियमसन को हवा में खेलने पर मजबूर कर दिया और रवींद्र जडेजा ने आगे बढ़कर शानदार कैच लपका.

पठान भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गए, हालांकि इससे पहले उन्होंने भी कुछ खूबसूरत शॉट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. इसके बाद अंतिम छह गेंद में टीम को 19 रन बनाने थे जो संभव नहीं हो सका. दोनों टीमों की बल्लेबाज में शुरुआती धीमी रही, लेकिन अंत में दोनों के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन किया, पर घरेलू टीम अंत में पिछड़ गई.

CSK ने हैदराबाद को दिया 183 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 182 रन बनाए और हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया. चेन्नई की तरफ से अंबति रायडू ने 37 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा सुरेश रैना ने 54 रन जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद में 25 रन बनाए.

Advertisement

अंबाती रायडू और सुरेश रैना के अर्धशतकों के दम पर चेन्नई ने 182 रन बनाए. इस पारी में हैदराबाद के लिए राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया. चेन्नई के बल्लेबाज रायडू रन आउट हुए.

चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत खराब रही. 14 के कुल स्कोर पर उसने शेन वॉटसन (9) के रूप में अपना पहला विकेट गिरा दिया. वॉटसन को भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया.

चौथे ओवर में शेन वॉटसन (09) भुवी की गेंद को समझने में असफल रहे और मिडविकेट पर हुड्डा को कैच देकर पवेलियन पहुंच गए. छह ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर एक विकेट पर 27 रन था, जो आईपीएल के 11वें सीजन में पावरप्ले में सबसे न्यूनतम स्कोर भी है.

फाफ डु प्लेसिस (11) भी लंबी पारी नहीं खेल सके. राशिद खान ने डु प्लेसिस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्हें ऋद्धिमान साहा ने स्टंप आउट किया. प्लेसिस के आउट होने के बाद रायडू ने रैना के साथ टीम की पारी को संभाला और 112 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर उसे 144 के स्कोर तक पहुंचाया. इस बीच रायडू ने आईपीएल में इस सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया.

रायडू को 144 के स्कोर पर केन विलियमसन और सिद्धार्थ कौल ने रन आउट कर चेन्नई का तीसरा विकेट गिराया. उन्होंने 37 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए. रैना ने इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 25) के साथ 38 रन जोड़े और ओवर समाप्त होने तक टीम को 182 के स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

रैना ने भी इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए. इस पारी में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर और राशिद ने एक-एक विकेट लिया.

विलियमसन ने टॉस जीतकर CSK को दी पहले बल्लेबाजी

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए, क्रिस जॉर्डन और शिखर धवन की जगह बिली स्टानलेक और रिकी भुई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

शिखर धवन चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने इमरान ताहिर की जगह फाफ डु प्लेसिस को शामिल किया है. बुखार होने के कारण इमरान ताहिर इस मैच के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए.

पॉइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर.

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, रिकी भुई, राशिद खान, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

Advertisement
Advertisement