scorecardresearch
 

सबसे कम उम्र में IPL में रखा कदम, पहले ही ओवर में चटकाया विकेट

मुजीब जादरान दुनिया की इस नंबर 1 टी-20 लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement
X
पहले आईपीएल विकेट का जश्न मनाते मुजीब (फोटो क्रेडिट - BCCI)
पहले आईपीएल विकेट का जश्न मनाते मुजीब (फोटो क्रेडिट - BCCI)

Advertisement

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब जादरान ने रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 11 के मुकाबले में अपना डेब्यू किया. इसी के साथ ही इस युवा गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है.

दरअसल, मुजीब ने महज 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया है. मुजीब जादरान दुनिया की इस नंबर 1 टी-20 लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.

मुजीब ने युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. बता दें कि इस 'रहस्यमयी' गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है.

आईपीएल में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी

17 साल 11  दिन - मुजीब जादरान (अफगानिस्तान) , 2018

17 साल 177 दिन - सरफराज खान (भारत) , 2015

Advertisement

17 साल 179 दिन - प्रदीप सांगवान (भारत) , 2008

17 साल 199 दिन - वॉशिंगटन सुंदर (भारत) , 2017

आईपीएल डेब्यू के पहले ही ओवर में झटका विकेट

अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की पहले ही ओवर की तीसरी ही गेंद पर अपना पहला आईपीएल विकेट झटका है. जब मुजीब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेज दिया था.

21वीं सदी में जन्मा पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर

मुजीब का जन्म 28 मार्च 2001 को हुआ है. उन्होंने 5 दिसंबर 2017 को अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस तरह पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 सदी के पहले क्रिकेटर हैं. मुजीब अब तक अफगानिस्तान की ओर से 15 वनडे में 35 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement