scorecardresearch
 

कौन है यह IPL की नई 'सनसनी' अभिषेक शर्मा, जानिए ये FACTS

पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक की 19 गेंदों की पारी ने दिल जीत लिया.

Advertisement
X
अभिषेक शर्मा (BCCI)
अभिषेक शर्मा (BCCI)

Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मौजूदा आईपीएल में भले ही कुछ नहीं बचा हो, लेकिन शनिवार को इस टीम की ओर से पहली बार टी-20 खेलने उतरे 17 साल के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने धूम मचा दी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया. 12 मैचों में 9 हार के साथ दिल्ली की चुनौती खत्म हो चुकी है.

दिल्ली ने ऋषभ पंत (61) और अभिषेक शर्मा (नाबाद 46) की पारियों के दम पर आरसीबी के सामने को 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 160 के पास भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक की 19 गेंदों की पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL: विराट के लिए दीवानगी, बीच मैदान पर प्रशंसक ने छुए पैर

अभिषेक ने डेथ ओवरों में ऋषभ पंत की कमी नहीं खलने दी. अंडर-19 वर्ल्ड कप के सितारे अभिषेक ने अनुभवी टिम साउदी के एक ओवर में दो छक्कों की मदद से 22 रन बटोरे, लेकिन सिराज पर अपर कट से लगाया गया उनका छक्का इसका सबूत था कि वह तकनीकी तौर पर भी कुशल बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में चार छक्के और तीन चौके जमाए.

अभिषेक का IPL रिकॉर्ड

19 साल से कम उम्र के खिलाड़ी, जो आईपीएल में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए-

1. अभिषेक शर्मा, नाबाद 46 रन (19गेंद, दिल्ली डेयरडेविल्स) 2018, 17साल-250 दिन

2. संजू सैमसन, नाबाद 27 रन (23गेंद, राजस्थान रॉयल्स) 2013, 18 साल-154 दिन

3. पृथ्वी शॉ, 22 रन (10 गेंद, दिल्ली डेयरडेविल्स) 2018, 18 साल-165 दिन

4. ऋषभ पंत, 20 रन (17 गेंद, दिल्ली डेयरडेविल्स) 2016, 18 साल-206 दिन

अभिषेक शर्मा के बारे में 6 FACTS

1. अभिषेक शर्मा पहली बार सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने पंजाब की ओर से अंडर-19 में डेब्यू करते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शतक जमाया.

2. इससे पहले वह अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे ज्यादा रन बनाकर छा गए थे. अभिषेक 109.09 की औसत से 1200 रन बनाकर टॉप पर रहे.

Advertisement

3. इस साल जनवरी में लगी आईपीएल बोली में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभिषेक शर्मा को 55 लाख रुपये में खरीदा. वह अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के पृथ्वी शॉ और मंजोत कालरा के अलावा उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली ने मौका दिया.

4. अमृतसर में जन्मे (4 सितंबर 2000) अभिषेक निचले क्रम में जोरदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वह सटीक लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकने में माहिर है.

5. अभिषेक अपनी कप्तानी में 2016 में भारत को अंडर-19 एशिया कप जिता चुके हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप के कुछ ही महीने पहले अभिषेक की जगह पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.

6. अंडर-19 वर्ल्ड कप में किफायती रहते हुए 3.91 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 6 विकेट चटकाए. और जब उनके बल्ले से रनों की जरूरत पड़ी, तो क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 265 तक जा पहुंचा. उस मैच में भारत का निचला क्रम असफल रहा था.

Advertisement
Advertisement