आईपीएल का 11वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के लिए कुछ अच्छा नहीं बीता. 34 साल का यह कैरेबियाई धुरंधर न तो बल्लेबाजी में और न ही गेंदबाजी में कुछ खास कर पाया. दो साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई फ्रेंचाइजी ने ब्रावो को 6.40 करोड़ रुपये में राइट टू मैच कार्ड के जरिए खरीदा था.
दरअसल, ब्रावो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने उमेश यादव को पछाड़कर अपने नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया. ब्रावो ने इस सीजन में 321 गेंदों में 533 रन लुटाए. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में ब्रावो ने हालांकि एक विकेट जरूर लिया, लेकिन 4 ओवरों में उन्होंने 46 रन खर्च किए. उनका इकोनॉमी रेट 11.50 का रहा.
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड
533 रन, ड्वेन ब्रावो (2018)
508 रन, उमेश यादव (2013)
507 रन, मिशेल मैक्लेनघन (2017)
504 रन, सिद्धार्थ कौल (2018)
497 रन, ड्वेन ब्रावो (2013)
494 रन, ड्वेन ब्रावो (2016)
मौजूदा सीजन में ब्रावो ने 16 मैचों में 14 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 38.07 रही और उनका इकोनॉमी रेट 9.96 रहा. 2/16 उनकी बेस्ट बॉलिंग रही. बल्लेबाजी में उन्होंने इस सीजन में 141 रन बनाए.