किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मौजूदा आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई. अंतिम लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से मिली मात के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो गईं.
इस हार के साथ पंजाब की टीम मायूस दिखी, वहीं टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा निराश नहीं हैं. दरअसल, प्रीति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के प्लेऑफ में न पहुंच पाने पर बेहद खुश नजर आ रही हैं.
Preity Zinta : "I'm just very happy that Mumbai is knocked out...very happy" ...well few hours later Kings XI are also knocked out... #cskvkxip #KXIP #MumbaiIndians pic.twitter.com/Uyc4DsK5W3
— Superstar Prince MB (@supersampangi) May 20, 2018
इस वीडियो में आवाज नहीं है. प्रीति साथ बैठे शख्स से बात करती दिख रही हैं. फैंस ने लिप रीड करके ये बताने की कोशिश की है कि आखिर वह क्या कह रही हैं. माना जा रहा है कि वह कहती दिख रही हैं कि, 'मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुंबई इंडियंस फाइनल में नहीं जा रही है.' वैसे यह इस वीडियो की सच्चाई के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
रविवार को दिल्ली के खिलाफ मुंबई की हार के बाद पंजाब के लिए जरूरी था कि वह चेन्नई को 53+ रनों से हरा दे या उसके खिलाफ 13.4 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर ले. लेकिन प्रीति की टीम अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
इधर, पंजाब की हार के बाद प्रीति जिंटा ने प्रशंसकों से माफी मांगी है. प्रीति ने ट्वीट किया, 'जिन्होंने सोचा होगा कि पंजाब ने अपने शुरुआती छह मैचों में पांच मैच जीत लिये हैं तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी. मैं उन सभी प्रशंसकों और समर्थकों से माफी मांगती हूं कि उन्हें निराशा हाथ लगी. अगले साल हम आपको निराश नहीं करेंगे.
Who would have thought that after winning 5 out of 6 games in the beginning @lionsdenkxip would have ended the #Ipl on this note. I’m sorry to all our fans & supporters for not being up to the mark this season. Next year we won’t let you down. #disappointed
— Preity zinta (@realpreityzinta) May 21, 2018