चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने महेंद्र सिंह धोनी की खुलकर प्रशंसा की है. उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करने की कप्तान धोनी की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसी भी विरोधी कप्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
IPL: चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से पीटा, धोनी ब्रिगेड फिर टॉप पर
शेन वॉटसन के 78 और धोनी के नाबाद 51 रनों की मदद से चेन्नई ने मौजूदा आईपीएल के 30वें मैच में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से मात दी थी. धोनी ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.
डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा ,‘धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लिहाजा उनके सामने गेंदबाजी करना काफी कठिन है. उनके पास काफी विकल्प हैं और किसी भी गेंदबाज या कप्तान के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं, क्योंकि किसी भी गेंद को पीट सकते हैं.’
अनुष्का का बर्थडे और मुंबई से मैच आज, जीत का तोहफा देंगे कोहली?
डु प्लेसिस ने युवा भारतीय बल्लेबाज अंबति रायडू की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘रायडू के लचीलेपन से मैं प्रभावित हूं. उनकी बल्लेबाजी देखने में बहुत मजा आ रहा है. क्रीज पर आकर पहली ही गेंद से चौके लगाना आसान नहीं होता. बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते.’