scorecardresearch
 

कर्स्टन जुड़ सकते हैं RCB से, जानिए कोच गैरी का टी-20 रिपोर्ट कार्ड

50 साल के कर्स्टन आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग ) के 11वें संस्करण में आरसीबी के कोचिंग स्टाफ में शामिल किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
कर्स्टन और विराट
कर्स्टन और विराट

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर गैरी कर्स्टन अगले साल बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) से जुड़ सकते हैं. 50 साल के कर्स्टन को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग ) के 11वें संस्करण में आरसीबी के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जा सकता है. बताया जाता है कि यह टी-20 फ्रेंचाइजी टीम इंडिया के पूर्व कोच कर्स्टन की सेवाएं हासिल करने के लिए लगातार संपर्क में है.

हालांकि, आरसीबी ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोचिंग स्टाफ के तौर पर कर्स्टन की क्या जिम्मेवारी दी जाएगी. रिपार्ट कहते हैं कि मौजूदा कोच डेनियल वेटोरी टीम भी प्रबंधन के साथ जुड़े रहेंगे. गौरतलब है कि आईपीएल- 2017 में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, उसने 14 में से 3 मैच ही जीते थे.

Advertisement

लेकिन, कोच के तौर पर टी-20 में गैरी कर्स्टन के रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. आईपीएल की बात करें, तो 2014 में उनके कोच रहते दिल्ली डेयरडेविल्स ने 14 में से 2 मुकाबले ही जीते थे. टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोचिंग का उनका रिकॉर्ड फिसड्डी साबित हुआ है.

कोच कर्स्टन का टी-20 फॉर्मेट रिपोर्ट कार्ड

2009 वर्ल्ड टी-20 सुपर-8 : भारत- 3 में 0 जीत

2010 वर्ल्ड टी-20 सुपर-8 : भारत- 3 में 0 जीत

2012 वर्ल्ड टी-20 सुपर-8 : द. अफ्रीका- 3 में 0 जीत

2014 आईपीएल : दिल्ली डेयरडेविल्स- 14 में 2 जीत

टी-20 फॉर्मेट में कोच के तौर पर ज्यादा संघर्षपूर्ण करियर के बावजूद कर्स्टन की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इसी कर्स्टन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को 2009 में टॉप पर पहुंचाया था. इसके बाद उन्होंने अपने देश द. अफ्रीका को 2012 में शीर्ष पर पहुंचाया था.

Advertisement
Advertisement