मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना छोड़ दिया है. मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबले का 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार हासिल करने के बाद उन्होंने ऐसा कहा.
रविवार को हार्दिक ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए, जिससे टीम 181 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बूते वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (14) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Bhai 🤝 Bhai
Great win tonight! Time to keep the ball rolling, @mipaltan.💙 pic.twitter.com/3gRk1Dfmo5
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 6, 2018
हार्दिक से जब उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं. यह ऐसा ही है कि किसी दिन आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मैं अलग तरह से सोचता हूं. मैं वास्तव में सकारात्मक हूं. सच कहूं कि यह एक हिट ( शॉट ) के बारे में है. आप एक छक्का लगाते हैं और अचानक से रुख मुड़ जाता है और सब कुछ बदल जाता है.’
मुंबई ने केकेआर को छह विकेट पर 168 रन पर रोककर यह मुकाबला 13 रनों से जीता. हार्दिक ने कहा, ‘जाहिर है अगर अच्छी गेंदबाजी हुई तो मुझे उसका सम्मान करना होगाय. उस पर मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरा खेल कुछ इस तरह है कि मैं सकारात्मक रहता हूं, जिसका मुझे फायदा मिलता है.'