किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार कहा कि फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ बल्लेबाजी करने से उनके लिए चीजे आसान हो जाती हैं. राहुल ने कहा कि विरोधी टीम के गेंदबाजों का ज्यादा ध्यान गेल को रोकने पर होता है, इससे उन्हें क्रीज पर जमने का समय मिल जाता है.
राहुल ने कहा कि वह IPL में खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और गेल से काफी कुछ सीख रहे हैं, जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और वह दूसरों का काफी मनोरंजन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘वह टी-20 में दुनिया के सबसे विध्वंसक सलामी बल्लेबाजों में से एक है, उनके साथ बल्लेबाजी करना सम्मान की बात है और इससे मेरे लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.’
साथ खेलने का पुराना अनुभव
राहुल ने कहा कि विरोधी टीम के गेंदबाजों का ज्यादा ध्यान गेल को रोकने पर होता है, जिसकी वजह से मुझ पर दबाव कम हो जाता है और मैं अपना समय लेकर खेल का लुत्फ उठा सकता हूं. आईपीएल के मौजूदा सत्र में अबतब सात मैचों में 170.70 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाने वाले इस बल्लेबाल ने कहा कि उन्हें गेल के साथ खेलने का पुराना अनुभव है क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एक साथ खेल चुके हैं.
राहुल ने कहा, ‘हम दोनों पहले RCB की टीम में साथ खेल चुके है और अब हम एक बार फिर साथ हैं, हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते है और वह कमाल के इंसान हैं, काफी मनोरंजक है.’
गेल से बहुत सीखा
राहुल से जब पूछा गया कि क्या गेल के आक्रामक खेल का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ा है तो उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा, मुझे उनके साथ खेलना अच्छा लगता है, हम एक दूसरे के खेल को अच्छे से समझते हैं, यह मेरे लिए क्रिकेट को समझने और उसका लुत्फ उठाने के बारे में है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने गेल से यही सीखा है, वह खेलते समय हमेशा अपने चेहरे पर बड़ी मुस्कान रखते हैं. उन्हें दबाव में भी दर्शकों का मनोरंजन करना पसंद है, मुझे लगता है विपक्षी टीम उनके खिलाफ हमेशा दबाव में रहती है.’