scorecardresearch
 

IPL: विराट के लिए दीवानगी, बीच मैदान पर प्रशंसक ने छुए पैर

कोहली दिल्ली के अपने प्रशंसकों को पूरा आनंदित करने के मूड में आए थे. दर्शकों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा था.

Advertisement
X
विराट और उनका प्रशंसक (ट्विटर)
विराट और उनका प्रशंसक (ट्विटर)

Advertisement

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की रोमांचक अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर पांच विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही आरसीबी ने आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें- कोलकाता ने IPL के इतिहास का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानिए कैसे

शनिवार रात कोहली ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर 40 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. डिविलियर्स ने 37 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े.

(ट्विटर)

इस मैच में कोहली दिल्ली के अपने प्रशंसकों को पूरा आनंदित करने के मूड में आए थे. दर्शकों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा था. यहां तक कि बीच में उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर उनका आशीर्वाद लेने भी पहुंच गया था.

Advertisement

विराट ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे जूनियर डाला का स्वागत दो चौकों और छक्के से किया और फिर ट्रेंट बोल्ट पर भी लंबा शॉट खेला. ये वही जूनियर डाला हैं, जिन्होंने फरवरी में सेंचुरियन में खेले गए टी-20 में विराट का विकेट लिया था.

दरअसल, विराट का फैन खुद को रोक नहीं पाया और बीच मैदान में जा पहुंचा. वह पहले तो विराट के पैरों के आगे मैदान पर गिरा और फिर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. आखिरकार सुरक्षाकर्मियों ने इस प्रशंसक को मैदान से बाहर निकाला, लेकिन विराट के साथ सेल्फी लेने में वह कामयाब रहा.

Advertisement
Advertisement