scorecardresearch
 

पिछले 4 मैचों ने भर दिया IPL में जोश, हैदराबाद-चेन्नई का कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर आईपीएल के 11वें संस्करण में कम स्कोर का बचाव करते हुए शानदार जीत दर्ज की.

Advertisement
X
जीत का जश्न मनाती सनराइजर्स हैदराबाद टीम
जीत का जश्न मनाती सनराइजर्स हैदराबाद टीम

Advertisement

गुरुवार रात गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर आईपीएल के 11वें संस्करण में कम स्कोर का बचाव करते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही मौजूदा आईपीएल में यह लगातार चौथा मैच रहा, जिसने इस विश्व प्रसिद्ध लीग को रोमांच के चरम पर पहुंचा दिया. आइए नजर डालते हैं उन पिछले चार मैचों पर, जिसने सारे पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ दिया.

26 अप्रैल 2018- 25वां मैच : सनराइजर्स हैदराबाद VS किंग्स इलेवन पंजाब

हैदराबाद की टीम 133 रनों का लक्ष्य देकर भी जीत गई

किंग्स इलेवन पंजाब ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 132/6 के स्कोर पर सीमित कर दिया. लेकिन, पंजाब की टीम 133 रनों का आसान लक्ष्य नहीं पा सकी और हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 19.2 ओवरों में 119 रनों पर ढेर हो गई. हैदराबाद ने यह रोमांचक मुकाबला 13 रनों से जीत लिया.

Advertisement

25 अप्रैल 2018- 24वां मैच : चेन्नई सुपर किंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बेंगलुरु की टीम 205 रन बनाकर भी हार गई

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 70 रन, 34 गेंदों में ) की जोशीली बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने दो गेंदें शेष रहते ही 5 विकेट खोकर (207/5) यह चुनौतीपूर्ण टारगेट हासिल कर लिया.

24 अप्रैल 2018- 23वां मैच : सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस

हैदराबाद की टीम 119 रनों का छोटा लक्ष्य देकर भी जीत गई

गत विजेता मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की जरूरत थी. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 18.5 ओवरों में 87 रनों पर ही ढेर हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में मुंबई को 31 रनों से मात दी.

23 अप्रैल 2018- 22वां मैच : किंग्स इलेवन पंजाब VS दिल्ली डेयरडेविल्स

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 144 रनों का लक्ष्य देकर भी जीत गई

दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोटला में किंग्स इलेवन पंजाब को 143/8 के स्कोर पर रोक दिया. लेकिन, जब इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो दिल्ली के बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके और निर्धारित 20 ओवरों में 139/8 रन ही बना पाए. पंजाब ने यह मुकाबला 4 रनों से जीत लिया.

Advertisement
Advertisement