scorecardresearch
 

IPL11: पुणे में विराट पर भारी पड़े धोनी, CSK ने RCB को 6 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 35वें मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी  (BCCI)
महेंद्र सिंह धोनी (BCCI)

Advertisement

पुणे के एमसीए स्टेडियम में धोनी की सेना विराट ब्रिगेड पर भारी पड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 35वें मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 127 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत के लिए 128 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए बेंगलुरु को मात दे दी.

स्कोरबोर्ड

चेन्नई के लिए अंबति रायडू ने 32 रनों की पारी खेली. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 31 रन बनाए. सुरेश रैना ने 25 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु के लिए उमेश यादव ने दो विकेट लिए. कोलिन डी ग्रैंडहोम और मुरुगुन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अंत में खेली गई नाबाद 31 रन की पारी से बेंगलुरु पर आसान जीत दर की.चेन्नई सुपरकिंग्स 10 मैचों में सात जीत और तीन हार से 14 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि बेंगलुरु नौ मैच में तीन जीत और छह हार से छह अंक लेकर छठे स्थान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबति रायडू (32) और शेन वॉटसन (11) ओपनिंग करने के लिए उतरे. वॉटसन ने पहले ओवर में दो चौके जड़कर शुरुआत की, लेकिन युजवेंद्र चहल का दूसरा ओवर मेडन रहा. उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में वॉटसन के रूप में पहला विकेट झटका. उनकी शॉर्ट गेंद वॉटसन का स्टंप उखाड़ गई.

अंबति रायडू और सुरेश रैना (25 रन) ने संभलकर खेलते हुए छठे ओवर में एक छक्के और दो चौके से 16 रन जोड़े. हालांकि उमेश यादव ने इन दोनों की बड़ी साझेदारी की उम्मीद को तोड़ते हुए रैना को आउट किया.

यह कैच काफी दिलचस्प रहा, टिम साउदी लांग ऑन बाउंड्री लाइन पर खड़े थे और उन्होंने बाउंड्री के अंदर कैच लपका, लेकिन वह संतुलन बनाते-बनाते रस्सी से बाहर हो गए. लेकिन उन्होंने गेंद से उछाला और फिर रस्सी के अंदर कूदकर कैच लपक लिया. अंपायर ने इसे क्लीन कैच घोषित किया.

Advertisement

इस तरह रैना और रायडू के बीच दूसरे विकेट की 44 रन की पारी का अंत हुआ. आईपीएल में डेब्यू करने वाले ध्रुव शोरे क्रीज पर उतरे. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद हालांकि रन गति थोड़ी धीमी हो गई और इसी दौरान रायडू भी मुरुगन अश्विन की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.

अब धोनी क्रीज पर थे, पर रन गति धीमी ही रही थी. शोरे भी अगले ही ओवर में कोलिन डी ग्रैंडहोम का शिकार हुए. इस तरह चेन्नई को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 39 रन की दरकार थी. 18वें ओवर में धोनी ने अपनी पारी के तीनों छक्के जड़े और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 14) ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई.

जडेजा-भज्जी की फिरकी में फंसे कोहली के धुरंधर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 127 रन ही बना पाई. RCB की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ टिम साउदी ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए और उन्होंने 36 रनों की पारी खेली.  इस मैच में RCB के बल्लेबाज चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने बेबस नजर आए.

Advertisement

  

रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें विराट कोहली का बड़ा विकेट भी था.  हरभजन ने 2 विकेट लिए, जिसमें एबी डिविलियर्स का बहुमूल्य विकेट शामिल था. जडेजा और हरभजन के अलावा चेन्नई के लिए लुंगी नगीदी एवं डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने खतरनाक दिख रहे ब्रेंडन मैक्कुलम को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करा दिया. ब्रेंडन मैक्कुलम 5 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने सिर्फ तीन गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया.

पावरप्ले खत्म होने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 47 रन पर एक विकेट था. पार्थिव पटेल 31 रन बनाकर खेल रहे थे, वहीं विराट कोहली 8 रन बनाकर मौजूद थे, लेकिन पावरप्ले के बाद पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया.

7वें ओवर में रवींद्र जडेजा की सीधी गेंद पर कट मारने के प्रयास में विराट कोहली चूक गए और बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए. विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया.

Advertisement

आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हरभजन सिंह ने अपनी ही गेंद पर पार्थिव पटेल का कैच छोड़ दिया. उस समय वह 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अगली ही गेंद पर भज्जी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट कर उनको तीसरा झटका दे दिया. डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया.

11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को डेविड विली के हाथों कैच आउट करा कर मेहमान टीम को चौथा झटका दिया. मनदीप 7 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया.

दोस्त की शादी में क्या गए डि कॉक, पार्थिव पटेल की लगी लॉटरी, जड़ दी हाफ सेंचुरी

मनदीप के आउट होने के बाद पार्थिव पटेल भी चल दिए. पटेल 13वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए. पार्थिव पटेल 53 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

पार्थिव पटेल के आउट होते ही महज 5 रनों के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. इस दौरान मुरुगन अश्विन (1), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (8) और उमेश यादव (1) आउट हुए.

बेंगलुरु ने 14वें ओवर में मुरूगन अश्विन, 15वें ओवर में कोलिन ग्रैंडहोम और 16वें ओवर में उमेश यादव के विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर पांच विकेट 84 रन से आठ विकेट पर 89 रन हो गया.

Advertisement

विली ने ग्रैंडहोम का विकेट लेने के बाद उमेश यादव को रन आउट किया. इस तरह टीम ने 17.1 ओवर में 100 रन पूरे किए. साउदी ने कुछ रन जुटाने का प्रयास किया और 26 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 36 रन बनाए. अंतिम ओवर में मोहम्मद सिराज रन आउट हुए.

चेन्नई ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को दी पहले बैटिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में तीन बदलाव हुए.

फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा और केएम आसिफ प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए और उनकी जगह डेविड विली, ध्रुव शोरे और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला. चेन्नई के लिए डेविड विली ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. क्विंटन डि कॉक, मनन वोहरा और वॉशिंगटन सुन्दर के स्थान पर एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल और मुरुगन अश्विन को खेलने का मौका मिला.

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), ध्रुव शोरे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

Advertisement
Advertisement