राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL सीजन 11 के 43वें मुकाबले में 4 विकेट से मात दे दी है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट रखा. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करते हुए 177 रन बना दिए और चेन्नई पर शानदार जीत दर्ज कर ली.
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल थे. उनके अलावा संजू सैमसन ने 21 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन बनाए.
जोस बटलर की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर रॉयल्स ने सुपर किंग्स को हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ में पहुंचने की संभावानाओं को बरकरार रखा. प्लेऑफ में जाने के लिए उसे अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे साथ ही कुछ हद तक दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो बटलर ने उसे दी. बटलर शुरू से ही आक्रामक खेल खेल रहे थे. उन्होंने पहले ओवर की पहली तीन गेंदों पर डेविड विली पर लगातार तीन चौके मारे. हरभजन सिंह द्वारा फेंके गए दूसरे ओवर में भी उन्होंने दो चौके और एक शानदार छक्का जड़ा.
बटलर तेजी से रन बना रहे थे तो दूसरे छोर पर खड़े बेन स्टोक्स (11) उनका साथ देने की कोशिश में थे. चौथे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने पहले चौका, फिर छक्का जड़ा, लेकिन आखिरी गेंद पर वह बीट हो गए और हरभजन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं.
कप्तान अजिंक्य रहाणे एक चौका मार अगली गेंद पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. इसके बाद बटलर और संजू सैमसन (21) ने राजस्थान को संभाला. दोनों चेन्नई के लिए मुसीबत बन गए थे और तेजी से रन बना रहे थे.
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर दोनों के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई और नुकसान सैमसन को अपना विकेट गंवा कर भुगतना पड़ा. वह 99 के कुल स्कोर पर आउट हुए. यहां से चेन्नई मैच में वापसी आती दिख रही थी. 10 रन बाद शार्दुल ठाकुर ने प्रशांत चोपड़ा (8) को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया.
स्टुअर्ट बिन्नी ने 17 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली लेकिन ब्रावो की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में वह शेन वॉटसन द्वारा लपके गए.
राजस्थान फिर सकंट में थी लेकिन कृष्णाप्पा गौतम ने चार गेंदों में दो छक्कों के साथ 13 रन बनाकर उसे जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी और बटलर क्रिज पर मौजूद थे. बटलर ने जरूरी रनों को पांच गेंदों में हासिल कर राजस्थान को अहम जीत दिलाई.
चेन्नई ने राजस्थान को दिया 177 रनों का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट रखा.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जबकि शेन वॉटसन ने 39 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 गेंदों में 33 रन ठोक दिए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
रैना ने शेन वॉटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. यह भागीदारी टूटने के बाद चेन्नई आखिरी 51 गेंदों पर 71 रन ही बना पाया, जिसमें धोनी के 23 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 33 रन भी शामिल हैं.
BCCI
धोनी ने सैम बिलिंग्स (22 गेंद पर 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर (42 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. ईश सोढ़ी ने 29 रन देकर एक विकेट लिया.
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अच्छी फॉर्म में चल रहे अंबति रायडू (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिन्हें जोफ्रा आर्चर ने तीसरे ओवर में अपनी पहली गेंद पर बोल्ड किया.
रैना और वॉटसन ने अगले 9 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन इस बीच चेन्नई की पारी उतार-चढ़ाव की तरह आगे बढ़ी. बीच में तीन ओवर (छठे से आठवें) में केवल 15 रन बने. आठ ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 64 रन था.
इन दोनों बल्लेबाजों ने ईश सोढ़ी के अगले ओवर में एक-एक छक्के की मदद से 16 रन बटोरकर रन गति तेज की. जब दोनों हावी होकर खेलने लगे तो अंजिक्य रहाणे ने फिर से आर्चर को गेंद सौंपी और वॉटसन को विकेट के पीछे कैच कराया, जिन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.
BCCI
रैना भी अपने टी20 करियर का 45वां अर्धशतक पूरा करने के बाद सोढ़ी की गुगली को हवा में लहरा गए जिसे स्टुअर्ट बिन्नी ने खूबसूरती से कैच में तब्दील किया. दो जमे हुए बल्लेबाजों के 9 गेंद के अंदर पवेलियन लौटने से रन गति प्रभावित हुई. रैना ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.
धोनी और बिलिंग्स क्रीज पर थे, लेकिन अगले चार ओवरों में केवल 23 रन बने. धोनी ने जयदेव उनादकट पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का लगाया, लेकिन बिलिंग्स रन बनाने के लिए जूझते रहे. उन्होंने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले दो चौके लगाकर अपने स्ट्राइक रेट में सुधार किया.
BCCI
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए. ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया. चेन्नई की शुरुआत जैसी थी उसे देखकर लग रहा था कि वह 190 के आसपास आराम से जाएगी लेकिन राजस्थान ने उसे यहां तक नहीं पहुंचने दिया.
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले ली बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स की टीम को गेंदबाजी दी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में दो बदलाव हुए. ध्रुव शोरे और लुंगी नगीदी की जगह सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
इसके अलावा, राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में भी 2 बदलाव हुए. अंकित शर्मा टीम में शामिल हुए, वहीं प्रशांत चोपड़ा ने आईपीएल में डेब्यू किया. इन्हें अनुरीत सिंह और महिपाल लोमरोर की जगह शामिल किया गया.
प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, डेविड विली.
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, जयदेव उनादकट, प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम, जोस बटलर, ईश सोढ़ी.