scorecardresearch
 

IPL11: रायडू के शतक से जीती चेन्नई, हैदराबाद को दी 8 विकेट से मात

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन-11 के 46वें मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त दे दी है.

Advertisement
X
अंबति रायडू (BCCI)
अंबति रायडू (BCCI)

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन-11 के 46वें मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त दे दी है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबति रायडू की धमाकेदार शतकीय पारी (62 गेंदों में 100 रन) की बदौलत 19 ओवर में ही 180 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और चेन्नई को हैदराबाद पर जीत दिला दी. अंबति रायडू को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

स्कोरबोर्ड

रायडू का यह आईपीएल का पहला शतक है. इसके अलावा, चेन्नई की जीत में शेन वॉटसन (57) की अर्धशतकीय पारी ने भी अहम भूमिका निभाई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 रनों पर नाबाद रहे. वॉटसन और अंबति ने चेन्नई के लिए शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी की मेहनत पर पानी फेरते हुए हैदराबाद के दिए 180 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisement

BCCI

चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 18 अंक से शीर्ष पर बरकरार है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स इतने ही मैचों में सात जीत से 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वॉटसन और रायडू ने बड़ी खूबसूरती से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन जोड़ना जारी रखा. पावरप्ले के छह ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे.

अगले ही ओवर में रायडू ने सिद्धार्थ कौल की दो गेंदों को सीमारेखा के पार कराया और एक को हैदराबाद सनराइजर्स के डगआउट की ओर छक्के के लिए भेजा जिससे इसमें सर्वाधिक 16 रन खाते में जुड़े. दोनों में वॉटसन ने पहले अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने संदीप शर्मा की धीमी गेंद पर स्क्वॉयर कट चौका जमाकर 31 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जल्द ही रायडू भी अपने अर्धशतक पर पहुंच गए. उन्होंने कौल की गेंद को मिडविकेट पर छक्के के लिए भेजकर अपने 50 और टीम के 100 रन पूरे कराए.

सनराइजर्स को तब राहत मिली जब वॉटसन को विलियमसन और विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने मिलकर रन आउट किया, जिससे पहले विकेट के लिए 137 रन की शानदार भागीदारी समाप्त हुई. सुरेश रैना आते ही संदीप शर्मा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. उनका कैच मिड ऑफ पर खड़े विलियमसन ने लपका. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 180 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान केन विलियमसन ने भी 39 गेंदों में 51 रन ठोक दिए.

धवन (49 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के) और एलेक्स हेल्स को हालांकि शुरू के दो ओवर में शॉट लगाने में थोड़ी परेशानी हुई. धवन ने तीसरे ओवर में डेविड विली की लगातार दो गेंदों को सीमारेखा के बाहर भेजकर हाथ खोले.

हैदराबाद को हालांकि अगले ही ओवर में हेल्स के आउट होने से झटका लगा जो महज दो रन ही जोड़ सके. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चाहर ने हेल्स को बैकवर्ड प्वाइंट पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया.

BCCI

कप्तान विलियमसन अब क्रीज पर थे, उन्होंने और धवन ने संयमित होकर बीच-बीच में शॉट लगाकर धीरे-धीरे रन जोड़ने की रणनीति अख्तियार की. सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले के छह ओवर में एक विकेट पर महज 29 रन ही जोड़े थे.

विलियमसन ने अगले ओवर में अपनी पारी का सातवां रन जोड़कर इस आईपीएल सीजन में 500 रन पूरे किए, उनके अब कुल 544 रन हो गए हैं, जिससे वह सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (582) के बाद दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

हैदराबाद की धीमी रन गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि 10 ओवर में उसका स्कोर एक विकेट पर 62 रन था, जिसमें ब्रेक के बाद इसी 10वें ओवर में 11 रन जुड़े थे.

धवन ने भी थोड़ी तेजी रन जुटाने की कोशिश में रवींद्र जडेजा के ओवर में एक चौके और एक छक्के से 13 रन जोड़े. फिर विलियमसन ने शेन वॉटसन की पहली गेंद को स्लाइस करते हुए चौका जबकि अगली ही गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग पर छक्के के लिए भेजा.

BCCI

फिर दोनों ने मिलकर रन गति की रफ्तार बढ़ाई और इसी दौरान धवन ने 38 गेंद में सात चौके और दो छक्के से पचासा पूरा किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की.

लेकिन ड्वेन ब्रावो ने धवन और विलियमसन के बीच दूसरे विकेट की 123 रन की शानदार शतकीय भागीदारी का अंत किया. धवन ने उनकी अंतिम गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर उठा दिया और यह सीधे वहां खड़े हरभजन सिंह के हाथों में समां गई.

BCCI

धवन के पवेलियन पहुंचने के बाद विलियमसन की पारी भी लड़खड़ा गई और वह भी 141 के ही स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बाउंड्री के पास ब्रावो के हाथों लपके गए. उन्होंने 39 गेंदों में पाचों चौकों और दो छक्कों के साथ इस सीजन का सातवां अर्धशतक लगाया.

विलियमसन और धवन के जाने के बाद मनीष पांडे (5) और दीपक हुड्डा (नाबाद 21) टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे. दोनों ने 19 रन ही जोड़े थे कि शार्दुल ने मनीष को डेविड विली के हाथों कैच आउट कर हैदराबाद का चौथा विकेट गिराया.

Advertisement

दीपक ने इसके बाद, शाकिब के साथ मिलकर ओवर समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन जोड़े और टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया. दोनों नाबाद रहे. इस पारी में चेन्नई के लिए शार्दुल ने दो विकेट लिए, वहीं दीपक और ब्रावो को एक-एक सफलता मिली.

चेन्नई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को दी पहले बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर की इस मैच में वापसी हुई है. कर्ण शर्मा की जगह दीपक चाहर को शामिल किया गया है. वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में यूसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, डेविड विली.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, राशिद खान, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स.

Advertisement
Advertisement