scorecardresearch
 

IPL11: CSK से भिड़ेगी SRH, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का 46वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स (BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स (BCCI)

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन-11 का 46वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दो बार की चैंपियन चेन्नई पॉइंट्स टेबल में अभी दूसरे स्थान पर हैं. दूसरी तरफ हैदराबाद पहले ही प्लेआफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है और उसकी नजरें एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.

मैच की पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद - यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला रविवार (13 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 46वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद - यह मैच कहां खेला जाएगा?

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद - यह मैच किस समय शुरू होगा?

Advertisement

यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस दोपहर 3.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं, लेकिन डेथ ओवरों में उसकी गेंदबाजी चिंता का विषय है. चेन्नई के अधिकतर बल्लेबाज अंबति रायडू, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, धोनी और सुरेश रैना ने जब भी टीम को जरूरत पड़ी है, बल्ले से अपना योगदान दिया है.

गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे. लुंगी नगीदी, डेविड विली और शार्दुल ठाकुर पर एक बार फिर तेज गेंदबाजी में आक्रमण की जिम्मेदारी होगी. चेन्नई के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी उसकी अभी भी चिंता बनी हुई है.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद

दूसरी तरफ हैदराबाद चाहेगी कि एक और जीत दर्ज कर वह इस सीजन में लगातार सात मैच जीते. केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 188 रन के स्कोर को एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था.

पूर्व चैंपियन हैदराबाद में यह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े स्कोर को हासिल कर सकती है और किसी भी छोटे का स्कोर का बचाव कर सकती है. गेंदबाजी में खासकर स्पिन विभाग में राशिद खान और शाकिब अल हसन अच्छा कर रहे हैं. इन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल से भी अच्छा साथ मिल रहा है.

टीम की बल्लेबाजी कहीं न कहीं कप्तान विलियमसन के इर्द-गिर्द के ही घूमती दिखाई दे रही हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक छह अर्धशतक लगाए हैं. शिखर धवन भी फॉर्म लौट आए हैं और उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. हालांकि अगर कप्तान असफल होते हैं, तो एलेक्स हेल्स और मनीष पांडे को अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेनी होगी.

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादीसन.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन और एलेक्स हेल्स.

Advertisement
Advertisement