सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल सीजन 11 के 36वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में हैदराबाद ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए दिल्ली को शिकस्त देकर प्लेऑफ से लगभग बाहर कर दिया. यूसुफ पठान ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 27 रन ठोक दिए और हैदराबाद को जीत दिला दी. अंत के दो ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी. यूसुफ पठान मे 19वें ओवर में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन जोड़े और फिर अंतिम ओवर में भी एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई.
BCCI
कप्तान केन विलियमसन भी 30 गेंदों में सिर्फ एक छक्का मार 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदराबाद के लिए एलेक्स हेल्स ने 45 रन बनाए. शिखर धवन ने 33 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए. लियाम प्लंकेट को एक सफलता मिली.
इस जीत के बाद सनराइजर्स 9 मैचों में 14 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में फिर शीर्ष पर काबिज हो गए. वहीं दिल्ली 10 मैचों में छह अंक लेकर आठ टीमों में सातवें स्थान पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को शुरुआत अच्छी मिली. एलेक्स हेल्स (45) और शिखर धवन (33) ने पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 76 रन जोड़े. दिल्ली के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हेल्स को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. हेल्स ने 32 गेंदों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए.
10 रन बाद मिश्रा ने धवन को भी बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. धवन ने 30 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा एक छक्का मारा. यहां से विलियमसन और मनीष पांडे (21) की जोड़ी ने टीम को मैच में बनाए रखा और तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की.
पांडे को लियाम प्लंकेट ने पृथ्वी शॉ के हाथों 18वें ओवर की पहली गेंद पर कैच करा मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया. उनके स्थान पर आए यूसुफ पर बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.
दिल्ली ने हैदराबाद को दी 164 रनों की चुनौती
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया.
पृथ्वी शॉ से मिली शानदार शुरूआत का दिल्ली के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके. शॉ ने 36 गेंद पर 65 रन बनाए, लेकिन पहले 10 ओवर में 95 रन बनाने के बाद दिल्ली की टीम अगले दस ओवर में सिर्फ 67 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए.
BCCI
दिल्ली ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया और कॉलिन मुनरो के स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल (2) को पृथ्वी के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा. मैक्सवेल सफल नहीं रहे और दूसरे ओवर में नौ के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए.
यहां से श्रेयस अय्यर और शॉ ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों को परेशान किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
पृथ्वी 95 के कुल स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर सिद्धार्थ कौल के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में महज 36 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए.
अय्यर अपने अर्धशतक से छह रन दूर थे. कौल की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में वह शिखर धवन के हाथों में गेंद खेल बैठे. उन्होंने 36 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं.
यहां से दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और उसे रनगति में जो तेजी की आवश्यकता थी वह मेजबान टीम के गेंदबादों ने हासिल नहीं करने दी. राशिद ने ऋषभ पंत (18) को लय में आने से पहले एलबीडब्ल्यू आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया.
उनसे पहले इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नमन ओझा एक रन बनाकर रन आउट हो गए थे. अंत में ऑलराउंडर विजय शंकर ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल को एक विकेट मिला.
BCCI
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गेंदबाजी दी है. दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए हैं कॉलिन मुनरो और शाहबाज नदीम प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और उनकी जगह डैनियल क्रिश्चियन और नमन ओझा को शामिल किया गया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बासिल थम्पी की जगह भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग इलेवन में आए हैं.
दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बाकी के बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी. दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम है, जो दिल्ली के खिलाफ अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.
प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.
दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, नमन ओझा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैनियल क्रिश्चियन, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.