मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 11 के 41वें मुकाबले में 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 210 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई.
इस जीत के बाद मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकारर रखा है. कोलकाता के लिए क्रिस लिन और नितीश राणा ने 21-21 रनों की पारी खेली. रॉबिन उथप्पा ने 14 रन बनाए. टॉम कुरेन ने 18 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट लिए.
इस हार के बाद केकेआर और मुंबई इंडियंस दोनों के दस मैचों में 10 अंक है, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर मुंबई पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई जबकि केकेआर पांचवें स्थान पर खिसक गई है.
केकेआर की शुरूआत ही बेहद खराब रही और पूरे मैच में कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी. सुनील नरेन दूसरी ही गेंद पर मिशेल मैक्लेंघन का शिकार हुए जिनका कैच क्रुणाल पंड्या ने लपका. क्रिस लिन (21) और रॉबिन उथप्पा (14) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
हार्दिक पंड्या ने नीतीश राणा (21) और आंद्रे रसेल (2) को पवेलियन भेजकर कोलकाता की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एक समय कोलकाता का स्कोर 32 रन पर 2 विकेट था जो 11वें ओवर में 76 रन पर सात विकेट हो गया.
19वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव को आउट करके क्रुणाल ने केकेआर की पारी का अंत कर दिया. मुंबई के लिए 21 गेंदों में 62 रन बनाने वाले ईशान किशन को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.
किशन ने खेली तूफानी पारी, मुंबई ने बनाए 210 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 210 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया.
BCCI
ईशान ने केकेआर की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी, खासकर कुलदीप यादव को लगातार चार छक्के जड़े. उन्होंने 21 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर मुंबई को विशाल स्कोर दिया.
मुंबई की पारी का कायाकल्प 14वें ओवर से शुरू हुआ, जिसने ईशान ने चाइनामैन कुलदीप की गेंदों पर 25 रन बनाए. मुंबई के 148 रन चौकों छक्कों से बने. ईशान ने डीप स्क्वॉयर लेग पर कुलदीप को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
उम्मीद के मुताबिक मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली. बल्ले से इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने संयम के साथ 32 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली.
इविन लुइस ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 46 रन जोड़े. लुइस को लेग स्पिनर पीयूष चावला ने आउट किया.
चावला ने ही 62 के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया. इसके बाद ईशान और कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी ली. ईशान बेहद आक्रामक दिख रहे थे और कोलकाता के हर गेंदबाज पर उन्होंने बड़े और शानदार शॉट लगाए.
इसी प्रयास में वह सुनील नरेन की गेंद को रॉबिन उथप्पा के हाथों में खेल बैठे. कप्तान के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में सिर्फ 18 रन ही रोहित के थे. आउट होने से पहले वह मुंबई के बड़े स्कोर की नींव रख गए थे.
BCCI
वहीं हार्दिक पंड्या ने भी दो शानदार छक्के लगाए. पंड्या ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए. वह 177 के कुल स्कोर पर टॉम कुरेन की गेंद पर आउट हुए. एक रन बाद रोहित को प्रसिद्ध ने उथप्पा की मदद से पवेलियन भेजा.
अंत में बेन कटिंग ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाते हुए मुंबई को 200 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर चावला ने फेंका था जिसमें 22 रन आए. कोलकाता के लिए चावला ने तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध, टॉम कुरेन और नरेन के हिस्से एक-एक विकेट आया.
BCCI
पॉइंट्स टेबल: कौन सी टीम किस स्थान पर है?
कोलकाता ने मुंबई को दी पहले बैटिंग
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. शुभमान गिल चोटिल हैं और उनकी जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया है. इसके अलावा मिचेल जॉनसन की जगह टॉम कुरेन को मौका मिला है. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
प्लेइंग इलेवन:कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, टॉम कुरेन.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मेक्लेंघन, जसप्रीत बुमराह, बेन कटिंग, जेपी डुमिनी.