दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीजन 11 के 52वें मुकाबले में 34 रन से हरा दिया है. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और डेयरडेविल्स ने यह मैच जीत लिया.
सुपरकिंग्स की टीम अंबति रायडू (50) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी. रायडू के अलावा सिर्फ रवींद्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपरकिंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा (20 रन पर दो विकेट) और संदीप लामिछाने (21 रन पर एक विकेट) की लेग स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया. ट्रेंट बोल्ट ने भी 20 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किए.
BCCI
सुपरकिंग्स के 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. डेयरडेविल्स 13 मैचों में चार जीत से आठ अंक के साथ अंतिम पायदान पर है. शेन वॉटसन (14) और रायडू की जोड़ी ने सुपरकिंग्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए सतर्क शुरुआत दिलाई. टीम ने पांच ओवर में 22 रन ही बना सकी. रायडू ने हालांकि छठे ओवर में आवेश खान को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में तीन छक्के और एक चौके से 22 रन जुटाए. सुपरकिंग्स ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए.
लेग स्पिनर मिश्रा ने वॉटसन को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. सुरेश रैना पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब मिश्रा की गेंद पर पंत ने उनका कैच टपका दिया. सुपरकिंग्स के रनों का अर्धशतक आठवें ओवर में पूरा हुआ. रायडू ने मिश्रा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की. उन्होंने पटेल पर चौके और फिर एक रन के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर बाउंड्री पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे. उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके मारे.
BCCI
सुरेश रैना और धोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मैक्सवेल पर चौके जड़े. धोनी ने पारी के दौरान 10 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 18वें बल्लेबाज हैं. रैना हालांकि 15 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की गेंद पर विजय शंकर का कैच दे बैठे. मिश्रा ने इसके बाद सैम बिलिंग्स (01) की पारी का अंत करके चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 94 रन किया.
सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 69 रन की दरकार थी. रवींद्र जडेजा ने लामिछाने पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. धोनी और जडेजा हालांकि रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. टीम को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 55 रन की दरकार थी जो उसके लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य साबित हुआ. बोल्ट ने धोनी (17) को अय्यर के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स की रही सही उम्मीद भी तोड़ी.
दिल्ली ने चेन्नई को दिया 163 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा. दिल्ली के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. विजय शंकर 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए.
हर्षल पटेल ने 16 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से तेजी से नाबाद 36 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए लुंगी नगीदी ने दो विकेट लिए. दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.
BCCI
दिल्ली की टीम 14वें ओवर में 97 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी जिसके बाद विजय शंकर (नाबाद 36) और पटेल (नाबाद 36) 5.2 ओवर में छठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पटेल ने 16 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका मारा जबकि विजय शंकर ने 28 गेंद में दो छक्के और इतने ही चौके मारे. ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली.
सुपरकिंग्स की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया. दीपक चाहर (23 रन पर एक विकेट) और शार्दुल ठाकुर (27 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए.
दिल्ली की शुरुआत धीमी रही. पारी का आगाज पृथ्वी शॉ (17) और कप्तान श्रेयस अय्यर (19) ने किया जो मौजूदा सत्र में दिल्ली की आठवीं सलामी जोड़ी है. दीपक चाहर ने अपनी स्विंग से इन दोनों को परेशान किया. पृथ्वी ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का भी मारा. पृथ्वी हालांकि 16 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने उनका कैच टपका दिया.
पृथ्वी हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और चाहर के अगले ओवर में लांग ऑन पर ठाकुर को ही कैच दे बैठे. अय्यर ने इसी ओवर में चाहर पर दो चौके मारे. दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए. पंत ने हरभजन सिंह पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. मौजूदा सत्र में डेयरडेविल्स के सबसे सफल बल्लेबाज पंत ने इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा.
नगीदी ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए अय्यर और पंत को चार गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया. अय्यर नगीदी की अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हुए जबकि पंत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर ब्रावो को आसान कैच थमाया.
अय्यर और पंत ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. पंत ने 26 गेंदबाज का सामना करते हुए दो छक्के और तीन चौके मारे. जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (05) को बोल्ड करके दिल्ली को चौथा झटका दिया जबकि ठाकुर ने अभिषेक शर्मा (02) को हरभजन के हाथों कैच कराया.
विजय शंकर ने ठाकुर पर चौके के साथ 15वें ओवर में मेजबान टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. विजय शंकर ने इसके बाद ठाकुर जबकि हर्षल पटेल ने ब्रावो पर छक्का जड़ा. पटेल ने ब्रावो के पारी के अंतिम ओवर में तीन जबकि विजय शंकर ने एक छक्का जड़ा जिससे ओवर में 26 रन बने.
BCCI
चेन्नई ने टॉस जीतकर दिल्ली को दिया बल्लेबाजी का न्योता
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक बदलाव किया गया है. डेविड विली की जगह लुंगी नगीदी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. जबकि दिल्ली की टीम में जेसन रॉय और जूनियर डाला की जगह ग्लेन मैक्सवेल और आवेश खान को शामिल किया गया है.
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, आवेश खान, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगीदी, शार्दुल ठाकुर.