कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 रन से जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 168 रन ही बना पाई और मुंबई ने अपने घर में KKR को शिकस्त दे दी. कोलकाता की ओर से रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
मुंबई की यह दस मैचों में चौथी जीत है, जिससे उसके आठ अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है. केकेआर की यह दस मैचों में पांचवीं हार है और वह दस अंक के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
BCCI
रोबिन उथप्पा (35 गेंदों पर 54 रन, छह चौके, तीन छक्के) और नीतीश राणा (27 गेंदों पर 31 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी से केकेआर टीम एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद एकदम से मैच का पासा पलटा और आखिर में कप्तान दिनेश कार्तिक (26 गेंदों पर नाबाद 36 रन) की पारी के बावजूद केकेआर हार गई.
केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन गेंद के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन (17) और शुभमान गिल (सात) के विकेट गंवा दिए जिससे स्कोर दो विकेट पर 28 रन हो गया. अगर मयंक मार्कंडेय ने शुरू में ही उथप्पा का आसान कैच नहीं टपकाया होता तो केकेआर की स्थिति और नाजुक हो जाती. उथप्पा ने इसका फायदा उठाकर अपने स्कोर में 50 रन और जोड़े.
उथप्पा ने पहले क्रुणाल पंड्या की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाया जबकि अगले ओवर में मार्कंडेय की आखिरी दो गेंदें छह रन के लिए भेजी. इनमें से पहले छक्के से वह आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं.
उथप्पा और राणा के प्रयासों से केकेआर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 91 रन के स्कोर पर पहुंच गया और उसे जीत के लिए अगले दस ओवरों में इतने ही रन की दरकार थी. उथप्पा ने अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा. उन्होंने बेन कटिंग पर लगातार चार चौके जमाए और आईपीएल-11 में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके तुरंत बाद वह मार्कंडेय की गेंद पर लांग ऑफ पर आसान कैच दे बैठे.
केकेआर को अंतिम आठ ओवरों में 71 रन की दरकार थी, लेकिन अगले चार ओवरों में केवल 17 रन बने और इस बीच उथप्पा और राणा पवेलियन भी लौटे जिससे आखिरी चार ओवर के लिए रन रेट 13 रन प्रति ओवर से ऊपर चला गया.
आंद्रे रसेल (09) नहीं चल पाए. कार्तिक ने प्रयास जारी रखे, लेकिन रन और गेंदों के बीच अंतर लगातार बढ़ता गया. आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए थे, लेकिन केकेआर नौ रन ही बना पाया.
BCCI
मुंबई के लिए हार्दिक ने 19 रन पर दो विकेट, मैक्लेंघन ने 30 रन पर एक विकेट, बुमराह ने 34 रन पर एक विकेट, क्रुणाल ने 29 रन पर एक विकेट और मार्कंडेय ने 25 रन पर एक विकेट चटकाए.
मुंबई ने कोलकाता को दिया 182 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. इसके अलावा इविन लुइस ने 43 रन बनाए.
अंत के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 35 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2-2 विकेट लिए.
BCCI
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (39 गेंदों पर 59 रन, सात चौके, दो छक्के) और इविन लुइस (28 गेंदों पर 43 रन) ने मुंबई को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 91 रन जोड़े. इससे लग रहा था कि मुंबई 200 रन के करीब पहुंचने में सफल रहेगी, लेकिन अंतिम दस ओवरों में वह 86 रन ही बना पाई.निचले क्रम में हार्दिक पंड्या (20 गेंदों पर नाबाद 35) का योगदान अहम रहा, लेकिन वह भी तेज गेंदबाजों पर शॉट लगाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे. केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए.
लुइस और सूर्यकुमार ने जिस तरह से अपनी पारियां आगे बढ़ाई उससे लग रहा था कि जैसे उनके बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची है. पहले दो ओवर में केवल आठ रन बने.
इसके बाद सूर्यकुमार ने मिशेल जॉनसन पर दो चौके और छक्का जड़कर मुंबई के दर्शकों में जोश भरा. लुइस ने पहले सुनील नरेन और फिर पीयूष चावला को निशाने पर रखकर पावर प्ले में स्पिनरों पर आक्रमण करने की कोशिश की. मुंबई ने पहले छह ओवरों में 54 रन बनाए.
लुइस जब 38 रन पर थे, तो नितीश राणा ने अपनी गेंद पर उनका मुश्किल कैच छोड़ा लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और आंद्रे रसेल की धीमी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आसान कैच दे बैठे. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए.
सूर्यकुमार ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 31 गेंदों पर सत्र का चौथा अर्धशतक जमाया लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (11) नहीं चल पाए. सुनील नरेन पर लगाया गया उनका स्लॉग स्वीप डीप मिडविकेट पर कैच में बदल गया.
BCCI
भीषण गर्मी के कारण लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहना आसान नहीं था. सूर्यकुमार पर भी थकान हावी थी और आखिर में वह रसेल की गुडलेंथ गेंद को कट करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
मुंबई का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट पर 122 रन था. इसके बाद की जिम्मेदारी पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल पर थी, लेकिन केकेआर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने वे खुलकर नहीं खेल पाए. हार्दिक (14) ने नारायण पर छक्का भी जमाया, लेकिन अगली गेंद पर वह सीमा रेखा पर लपक लिए गए. डेथ ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बने. हार्दिक ख्याति के अनुरूप लंबे शॉट नहीं खेल पाए जबकि जेपी डुमिनी भी 11 गेंदों पर नाबाद 13 रन ही बना सके.
BCCI
कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई को दी पहले बैटिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए.
रिंकू सिंह और शिवम मावी की जगह नीतीश राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. मावी चोटिल हैं. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
#KKR Captain @DineshKarthik calls it right at the toss and elects to bowl first against #MumbaiIndians.#MIvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/pYWr6DSIsz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2018
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमान गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव.
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), जेपी डुमिनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह.