scorecardresearch
 

IPL-11: मुंबई से होगी KKR की जंग, जानें कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 37वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस  (BCCI)
मुंबई इंडियंस (BCCI)

Advertisement

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 37वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. मुंबई ने टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

मैच की पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स - यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला रविवार (6 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 37वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स - यह मैच कहां खेला जाएगा?

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

आईपीएल 2018 : मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स - यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस दोपहर 3.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

पॉइंट्स टेबल कौन सी टीम किस स्थान पर है ?

मुंबई पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अपने बचे बाकी सभी मैच जीतने होंगे. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (340 रन) लय में नजर आ रहे हैं बाकी कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं.

मुंबई को डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी में सुधार करनी होगी. पिछले मैच में हार्दिक पंड्या और मिशेल मैक्लेंघन ने आखिरी ओवरों में 20 रन लुटाए थे. दूसरी तरफ नौ मैचों में पांच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. उसके बल्लेबाज कप्तान दिनेश कार्तिक (280), क्रिस लिन (260) और आंद्रे रसेल (207 रन) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

Advertisement

ओपनिंग में सुनील नरेन और मध्यक्रम में शुभमान गिल टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे हैं. गेंदबाजी में टॉम कुरेन, मिशेल जॉनसन और शिवम मावी को लय हासिल करने की जरूरत है.

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमान गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, केमरन डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, ईशांक जग्गी, टॉम कुरेन.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, एविन लुईस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, जे पी डुमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मार्कंडेय, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने.

Advertisement
Advertisement