scorecardresearch
 

IPL11: हैदराबाद से RCB की भिड़ंत, जानें कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 39वां मुकाबला आज रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (BCCI)

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 39वां मुकाबला आज रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद 9 मैचों 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है, जबकि बेंगलुरु 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंक लेकर छठे नंबर पर है.

मैच की पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला सोमवार (7 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 39वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कहां खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है. राशिद खान और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी की इसमें अहम भूमिका रही है. दोनों बीच के ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे हैं और न ही उन्हें विकेट पर जमे रहने देते हैं.

तेज गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन टीम की धुरी बने हुए हैं. उन्हें हालांकि कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल रहा है जो अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को संभाल सके. शिखर धवन का बल्ला शुरू के मैचों में तो चला लेकिन उसके बाद गब्बर खामोश हो गया.

Advertisement

मध्यम क्रम में यूसुफ पठान बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने हैदराबाद के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाई थी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के दम पर खेल रही है. कम से कम अभी तक का खेल देखकर को ऐसा ही लग रहा है. जिन मैचों में टीम जीती है, उनमें इन दोनों बल्लेबाजों का योगदान रहा है.

कोहली की आस यही है कि उनके गेंदबाज अपनी फॉर्म को जारी रखें. बल्लेबाजी में ब्रेंडन मैक्कुलम, मनदीप सिंह और मनन वोहरा पूरी तरह से विफल रहे हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर पर पूरा दारोमदार है. उमेश यादव को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है.

टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन.

Advertisement

Advertisement
Advertisement