रवींद्र जडेजा की फिरकी ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कमर तोड़ कर रख दी. जडेजा ने गेंदबाजी आक्रमण पर लगाए जाने के साथ ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (8) को पवेलियन की राह दिखा दी. जडेजा ने विराट को बोल्ड किया.
आरसीबी की पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर विराट का विकेट गिरा. कोहली एक ऐसी गेंद पर बोल्ड हुए, जिसके लिए मानो वह बिल्कुल तैयार नहीं थे. उस वक्त उनके लिए हैरानी जताने के सिवा कोई और चारा नहीं था. लेकिन, उस बेशकीमती विकेट के बावजूद जडेजा मैदान पर किसी तरह का जश्न मनाते नहीं दिखे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
दोस्त की शादी में क्या गए डि कॉक, पार्थिव पटेल की लगी लॉटरी, जड़ दी हाफ सेंचुरी
जडेजा को बिल्कुल शांत देख न सिर्फ मैच देख रहे दर्शक दंग रह गए, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में दिग्गज कपिल देव भी ने भी आश्चर्य व्यक्त किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 127 रनों पर रोकने के बाद खुद जडेजा ने जश्न न मनाने का राज खोला.
जडेजा ने कहा, 'बहुत खुश हूं, विकेट थोड़ा सूखा था और मैं बस अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा था. असल में वह मेरी पहली गेंद थी, और मैं जश्न मनाने के लिए तैयार नहीं था. विराट का मैंने बड़ा विकेट लिया, और मैं अपनी लय को आगे भी बनाए रखना चाहता था.'
जडेजा FACTS
-जडेजा ने 4 ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. टी-20 फॉर्मेट की बात करें, तो जडेजा तीन साल में पहली बार 3 विकेट हॉल (पारी में 3 या इससे ज्यादा विकेट) पूरा करने में सफल रहे. इससे पहले आईपीएल 2015 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट निकाले थे.
-आईपीएल में जडेजा के फेवरेट शिकार
5 - बार शेन वॉटसन को आउट किया
4 - बार स्टीव स्मिथ को आउट किया
3 - बार ग्लेन मैक्लेवल, रॉबिन उथप्पा और विराट कोहली को आउट किया