scorecardresearch
 

IPL-11: रॉयल्स के कप्तान रहाणे बोले- जीत पर अब भी यकीन नहीं

मैच अंत तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उसने बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और आखिर में कृष्णप्पा गौतम की बदौलत जीत हासिल कर ली.

Advertisement
X
रहाणे और जोफरा आर्चर
रहाणे और जोफरा आर्चर

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अब भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आईपीएल के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी टीम जीत गई. राजस्थान के लिए यह मैच अंत तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उसने बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और आखिर में कृष्णप्पा गौतम की बदौलत जीत हासिल कर ली.

IPL-11: संजू बोले- हमेशा याद रहेगी कृष्णप्पा गौतम की विस्फोटक पारी

सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफरा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को स्टोक्स (40) और सैमसन (52) ने लगभग लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 125 के स्कोर तक दोनों आउट हो गए और राजस्थान के लिए जीत मुश्किल हो गई. टीम को घर में हार की मार से गौतम (33) ने बचाया और उसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

IPL-11: मुश्किल में मुंबई, कप्तान रोहित बोले- सही नहीं हमारी बल्लेबाजी

इस रोमांचक मैच के बारे में रहाणे ने कहा, 'जो हुआ, उस पर अब भी भरोसा नहीं हो रहा है. गौतम और सैमसन की बल्लेबाजी शानदार थी. हालांकि, इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है. मुझे लगा था कि मुंबई 180 या 190 का स्कोर बनाएगी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया.'

रहाणे ने कहा, 'गौतम की पारी अविश्वसनीय थी. मुझे लगता है कि इस मैच में बल्लेबाजी के क्रम को हम आगे भी जारी रखेंगे. आर्चर शानदार रहे. उन्होंने जो गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी. वह हमेशा विकेट के बारे में सोचते हैं और आगे बढ़ने का रास्ता यही है.'

Advertisement
Advertisement