राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने कृष्णप्पा गौतम की पारी की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने रविवार रात आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस पर आखिरी ओवर में मिली जीत को टीम के प्रयासों का नतीजा बताया. गौतम ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे. इससे पहले सैमसन ( 52) और बेन स्टोक्स ( 40) ने तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी.
IPL-11: रोमांचक मैच में राजस्थान ने मुंबई को दी मात, 3 विकेट से दर्ज की जीत
सैमसन ने मैच के बाद कहा ,‘गौतम का प्रदर्शन शानदार था. उसके और हम सभी के लिए जीवनभर याद रहने वाला अनुभव रहा.’ राजस्थान रॉयल्स के कैरेबियाई खिलाड़ी जोफरा आर्चर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट निकाले.
Three wickets on his #IPL debut and @craig_arch be like 🤙🤙🤙 pic.twitter.com/75S75jhqpF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2018
IPL-11: मुश्किल में मुंबई, कप्तान रोहित बोले- सही नहीं हमारी बल्लेबाजी
सैमसन ने 'मैन ऑफ द मैच' पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा ,‘ मेरा मानना है कि गौतम मैन ऑफ द मैच था, लेकिन सभी का योगदान अहम था. आर्चर ने भी तीन विकेट लिये और एक चौका भी लगाया. मैं मैन ऑफ द मैच के चयन पर टिप्पणी नहीं कर सकता.’
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी गौतम की तारीफ करते हुए कहा ,‘उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, गेंद के बल्ले पर आने का इंतजार करके अपने स्ट्रोक्स खेले.’ 29 साल के कर्नाटक के गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने 6.20 करोड़ में खरीदा था.