scorecardresearch
 

IPL-11: गेल से पहले डिविलियर्स बना चुके राशिद खान को निशाना

टी-20 की बात करें, तो गेल से पहले साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स राशिद के एक ओवर में कुल चार छक्के लगा चुके हैं.

Advertisement
X
राशिद खान
राशिद खान

Advertisement

आईपीएल-11 में क्रिस गेल का बल्ला लगातार गति पकड़ रहा है. इस कैरेबियाई धुरंधर ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही बार वह 'मैन ऑफ द मैच' रहे. चेन्नई के खिलाफ 33 गेंदों में 63 रन बनाने के बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 63 गेंदों में नाबाद 104 रनों की तूफानी पारी खेली.

38 साल के गेल जिस मारक फॉर्म में हैं, उससे तो ऐसा लगता है कि वह कभी भी, किसी भी गेंदबाज को 'खिलौना' बना सकते हैं. मौजूदा आईपीएल के 16वें मैच में उन्होंने अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान को अपना निशाना बनाया और पारी के 14वें ओवर में लगातार 4 छक्के उड़ाए.

मोहाली की तूफानी शतकीय पारी को गेल ने किया बेटी के नाम

राशिद खान ने उस ओवर में कुल 27 रन लुटाए, जो आईपीएल करियर में उनका सबसे महंगा ओवर रहा.

Advertisement

टी-20 की बात करें, तो गेल से पहले साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स राशिद के एक ओवर में कुल चार छक्के लगा चुके हैं. 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच के दौरान पारी के 17वें ओवर में डिविलियर्स ने 29 रन लूटे थे. तब उन्होंने राशिद की गेंदों पर ऐसा प्रहार किया- 6, 4, 6, 6, 6,1.

मौजूदा आईपीएल के पहले शतकवीर क्रिस गेल ने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए. टी-20 की एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने की बात करें, तो गेल ने 16वीं बार ऐसा कारनामा किया है. ब्रेंडन मैक्कुलम, दासुन शनाका, इविन लुइस और आंद्रे रसेल 2-2 बार ही ऐसा कर पाए हैं.

इस IPL के पहले शतकवीर गेल को प्रीति ने ऐसे दी जीत की झप्पी

क्रिस गेल 2011 के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्हें चोटिल डर्क नैनेस के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी की टीम में चुना गया. इसके बाद उन्होंने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जड़कर बदला लिया था.

बता दें कि इस बार आईपीएल नीलामी में गेल पहले दो राउंड में अनसोल्ड रहे थे, आखिरकार किंग्स इलेवन ने मौके का फायदा उठाते हुए गेल को हाथ से निकलने नहीं दिया और अपने पर्स के दो करोड़ रु. गेल पर लगा दिए. 

Advertisement
Advertisement