आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार अपने छोटे स्कोर का बचाव करने में कामयाब रही है. गुरुवार रात उसने 133 रनों के लक्ष्य के आगे किंग्स इलेवन पंजाब को 119 रनों पर समेट दिया. इससे पहले सनराइजर्स के सामने मुंबई इंडियंस भी फेल रहे थे और 119 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 87 रनों पर लुढ़क गए थे.
सनराइजर्स फिलहाल 7 मैचों में 5 मैच जीत के साथ 10 अंक अर्जित कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के भी इतने ही अंक हैं. लेकिन, बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई टॉप पर है. जबकि हैदराबाद दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है.
पिछले 4 मैचों ने भर दिया IPL में जोश, हैदराबाद-चेन्नई का कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद के इस सफर में 19 साल के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान और पंजाब के 27 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 9-9 शिकार किए हैं. हैदराबाद ने अब तक जिन 5 मैचों में जीत हासिल की है, उनमें सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 15 विकेट (क्रमश: 8 और 7) निकाले हैं. साथ ही हैदराबाद ने जिन 2 मुकाबलों को गंवाया उनमें कौल और राशिद को क्रमश: 1 और 2 विकेट ही मिल पाए थे.
आईपीएल 2018: अब तक सबसे ज्यादा विकेट
1. मयंक मार्कंडेय (मुंबई ) 10 विकेट, 6 इंनिंग्स
2. ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली ) 9 विकेट, 6 इंनिंग्स
3. उमेश यादव (बेंगलुरु) 9 विकेट, 6 इंनिंग्स
4. सिद्धार्थ कौल (हैदराबाद) 9 विकेट, 7 इंनिंग्स
5. राशिद खान (हैदराबाद) 9 विकेट, 7 इंनिंग्स
6. एंड्र्यू टाय (पंजाब) 9 विकेट, 7 इंनिंग्स