scorecardresearch
 

IPL में चौके के 'शिखर' पर धवन, कोहली, रैना और रोहित अभी बहुत पीछे

शिखर धवन आईपीएल में 500 चौके का आंकड़ा छूने वाले इकलौत क्रिकेटर हैं. 33 साल का यह सलामी बल्लेबाज आईपीएल में अब तक 502 चौके जड़ चुका है.

Advertisement
X
शिखर धवन (PHOTO- iplt20.com)
शिखर धवन (PHOTO- iplt20.com)

Advertisement

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शनिवार को उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 56 रनों (41 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) की पारी के दौरान आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे करने का कीर्तिमान रचा. 

शिखर धवन आईपीएल में 500 चौके का आंकड़ा छूने वाले इकलौत क्रिकेटर हैं. 33 साल का यह सलामी बल्लेबाज आईपीएल में अब तक 502 चौके जड़ चुका है. धवन के बाद दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम दर्ज है, जिन्होंने आईपीएल करियर में कुल 492 चौके लगाए हैं.

IPL में सर्वाधिक चौके

502- शिखर धवन

Advertisement

492- गौतम गंभीर

473 - सुरेश रैना

471- विराट कोहली

445- डेविड वॉर्नर

IPL में अश्विन का खौफ, क्रीज में धवन की तरह चिपककर रहते हैं बल्लेबाज

शिखर धवन ने आईपीएल में कुल 153 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152 इनिंग खेलकर 4405 रन बनाए हैं. इसमें से 2008 रन उन्होंने केवल चौके लगाकर बनाए हैं. वहीं, 91 छक्के लगाकर उन्होंने 546 रन हवाई शॉट (छक्के) लगाकर बनाए हैं. शिखर ने आईपीएल में 33.62 की औसत से रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 97 रन हैं.

धवन के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं. गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 152 इनिंग खेलकर 4217 रन बनाए हैं. शिखर की तरह वो भी अपने करियर में शतक नहीं लगा पाए हैं. लेकिन उन्होंने 36 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 492 चौके लगाए हैं और इस तरह बाउंड्री की मदद से  1968 रन बटोरे हैं. इसके अलावा उन्होंने 59 छक्के भी लगाए हैं.

गंभीर के बाद 473 चौकों के साथ सुरेश रैना तीसरे नंबर पर पर हैं. उनके बाद 471 चौकों के साथ रन मशीन विराट कोहली चौथे नंबर पर और 445 चौके लगाकर डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. इनके अलावा रॉबिन उथप्पा 432 चौकों के साथ छठे और रोहित शर्मा 407 चौकों के साथ 7वें नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement