मुंबई इंडियंस ने घातक गेंदबाजी के दम पर रोंगटे खड़े कर देने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में चेन्नई 148 रन ही बना सकी. इसी के साथ ही मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
आखिरी गेंद पर दिखा मलिंगा का कमाल
जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी के बाद लेसिथ मलिंगा के आखिरी ओवर के कमाल से मुंबई इंडियंस ने उतार चढ़ाव से भरे रोमांचक फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
चेन्नई के सामने 150 रनों का लक्ष्य था, लेकिन उसकी टीम शेन वॉटसन के 59 गेंदों पर 80 रनों के बावजूद 7 विकेट पर 148 रन ही बना पाया. चेन्नई को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन इसमें उसने वॉटसन का विकेट गंवाया.
मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला, जिसमें चेन्नई को 2 रनों की दरकार थी, लेकिन मलिंगा ने यॉर्कर पर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
काम न आई पोलार्ड की पारीA new experience for @ImRo45 who lifts his little munchkin before lifting the #VIVOIPL 🏆#MIvCSK pic.twitter.com/oqsih3xfk4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
इससे पहले मुंबई की टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण क्विंटन डि कॉक (17 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 29) से मिली अच्छी शुरुआत और कीरोन पोलार्ड (25 गेंदों पर नाबाद 41, 4X3, 6X3) के उपयोगी योगदान देने के बावजूद 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाया.
मुंबई और चेन्नई के बीच यह चौथा फाइनल था, जिसमें मुंबई तीन बार चैंम्पियन बना है. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और इस बार भी यह क्रम जारी रहा. शायद यही सोचकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
मुंबई ने इससे पहले 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते थे और इस तरह से उसने एक साल छोड़कर खिताब जीतने का क्रम जारी रखा. उसने 2013 और 2015 के फाइनल में भी चेन्नई को हराया था.
मुंबई की जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. बुमराह और चाहर ने अपने कोटे के चार-चार ओवरों में 14-14 रन दिए और क्रमश: दो और एक विकेट हासिल किया. मिशेल मैकलेनघन ने भी चार ओवरों में 24 रन दिए. मुंबई का क्षेत्ररक्षण हालांकि अच्छा नहीं रहा. अकेले वॉटसन को ही तीन जीवनदान मिले.
इससे पहले दीपक चाहर ने मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था. उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे. उनके अलावा इमरान ताहिर (23 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर दो) ने भी अच्छी गेंदबाजी की.
Your name is embossed one more time, @mipaltan 🙌#VIVOIPL #MIvCSK pic.twitter.com/6dnuhcnzYL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
मुंबई की तरह चेन्नई का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ा गया. फाफ डुप्लेसिस (13 गेंदों पर 26 रन) ने जिस तरह से चौथे ओवर में क्रुणाल पंड्या की तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया उससे मुंबई के समर्थक बैचेन थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इसी ओवर में अति उत्साही शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दे दिया.
वॉटसन ने जमने में ज्यादा समय नहीं लगाया और लसिथ मलिंगा पर दो चौके और छक्का जड़कर हाथ खोले, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने से वह धीमे पड़ गए. सुरेश रैना (14 गेंदों पर आठ रन) को दूसरी बार डीआरएस से जीवनदान नहीं मिला.
बुमराह ने नए बल्लेबाज अंबति रायडु (1) को आते ही विकेट के पीछे कैच करवा दिया, लेकिन टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब महेंद्र सिंह धोनी (8 गेंदों पर 2 रन) ओवरथ्रो पर दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए.
15 ओवरों के बाद चेन्नई चार विकेट पर 88 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. ऐसे मौके पर ड्वेन ब्रावो (15) ने मलिंगा के अगले ओवर में छक्का, जबकि वॉटसन ने तीन चौके लगाए. इस बीच राहुल चाहर ने वॉटसन को तीसरा जीवनदान दिया और जब टीम को 18 गेंदों पर 38 रनों की दरकार थी. तब इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने क्रुणाल पर लगातार तीन छक्के लगाए.
लेकिन, बुमराह ने ब्रावो को आउट करके मैच में फिर रोमांच भर दिया और मलिंगा आखिरी ओवर में 9 रन का बचाव करने में सफल रहे. इससे पहले डि कॉक ने चाहर के दूसरे ओवर में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बटोरे थे, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने बाकी तीन ओवरों में केवल 6 रन दिए. इनमें पारी का 19वां ओवर में भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 4 रन दिए.
MI vs CSK, IPL Final Live Score...Unprecedented scenes from Hyderabad as @mipaltan became #VIVOIPL champs for the 4⃣th time!
Lasith Malinga showing his true class in the last over 😎#MIvCSK pic.twitter.com/ZzVK0KHx5O
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
20वां ओवर: मलिंगा ने इस ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट झटके. इसी के साथ मुंबई ने खिताब पर कब्जा कर लिया.
19वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 141-5 (रन-विकेट). बुमराह ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई और ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई को 5वां झटका देते हुए ब्रावो को 15 रन पर चलता किया. रवींद्र जडेजा 2 रन और शेन वॉटसन 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
18वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 132-4 (रन-विकेट). क्रुणाल पंड्या के इस ओवर में वॉटसन ने लगातार 3 छक्के लगाकर मैच को पलट दिया. इस ओवर में 20 रन बने. ड्वेन ब्रावो 15 रन और शेन वॉटसन 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
17वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 112-4 (रन-विकेट). बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की और महज 4 रन दिए. इस ओवर में 12 रन के निजी स्कोर पर ब्रावो को कैच छूटने की वजह से जीवन दान मिला. ड्वेन ब्रावो 14 रन और शेन वॉटसन 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
16वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 108-4 (रन-विकेट). मलिंगा के इस ओवर की शुरुआत ब्रावो ने छक्के के साथ की. इसके बाद वॉटसन ने लगातार 3 चौके जड़े. इस ओवर में 20 रन बने. ड्वेन ब्रावो 12 रन और शेन वॉटसन 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 44 गेंदों में वॉटसन ने अर्धशतक पूरा किया.
15वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 88-4 (रन-विकेट). मिशेल मैक्लेघन ने इस ओवर में 3 रन दिए. ड्वेन ब्रावो 5 रन और शेन वॉटसन 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
14वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 85-4 (रन-विकेट). राहुल चाहर ने इस ओवर में 3 रन दिए. ड्वेन ब्रावो 2 रन और शेन वॉटसन 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
13वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 82-4 (रन-विकेट). हार्दिक पंड्या के इस ओवर में चेन्नई को बड़ा झटका लगा और धोनी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. ओवर में एक विकेट गिरा और 3 रन बने. ड्वेन ब्रावो के साथ शेन वॉटसन 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
12वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 79-3 (रन-विकेट). राहुल चाहर के इस ओवर में 7 रन बने. कप्तान एम एस धोनी 1 रन और शेन वॉटसन 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
11वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 73-3 (रन-विकेट). बुमराह ने मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई, उन्होंने अंबति रायडू को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. ओवर में 1 रन बने. कप्तान एम एस धोनी के साथ शेन वॉटसन 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
10वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 72-2 (रन-विकेट). राहुल चाहर ने इस ओवर में टीम को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने सुरेश रैना को 8 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. उनके इस ओवर में 2 रन बने. अंबति रायडू 1 रन और शेन वॉटसन 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
9वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 70-1 (रन-विकेट). मिशेल मैक्लेघन के इस ओवर में वॉटसन आउट होते होते बच गए. उन्होंने हवा में गेंद खेली लेकिन मलिंगा गेंद तक नहीं पहुंच पाए और कैच नहीं हो सका. ओवर में 10 रन बने. सुरेश रैना 8 रन और शेन वॉटसन 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
'Did you nick that?'#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2019Final #MIvCSK @ImRo45 @ImRaina pic.twitter.com/dFEVB5Vvqd
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2019
8वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 60-1 (रन-विकेट). राहुल चाहर के इस ओवर में 3 रन बने. सुरेश रैना 7 रन और शेन वॉटसन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
7वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 57-1 (रन-विकेट). मिशेल मैक्लेघन के इस ओवर में 4 रन बने. सुरेश रैना 5 रन और शेन वॉटसन 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
छठा ओवर: चेन्नई का स्कोर 53-1 (रन-विकेट). मलिंगा के इस ओवर में 15 रन बने, जिसमें वॉटसन का एक छक्का भी शामिल है. सुरेश रैना 3 रन और शेन वॉटसन 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
5वां ओवर: चेन्नई का स्कोर 38-1 (रन-विकेट). बुमराह के इस ओवर में 5 रन बने. सुरेश रैना 3 रन और शेन वॉटसन 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
चौथा ओवर: चेन्नई का स्कोर 33-1 (रन-विकेट). क्रुणाल पंड्या के इस ओवर में 14 रन बने, वहीं एक अहम विकेट भी गिरा. पंड्या के इस ओवर में फाफ डु प्लेसिस बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे, उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका, छक्का और चौका लगाकर अपना इरादा जाहिर कर दिया. हालांकि, ओवर की अंतिम गेंद पर वो चलते बने. डु प्लेसिस ने 13 गेंदों में 26 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन इस पारी को बड़े स्कोर में बदलने से चूक गए. सुरेश रैना के साथ शेन वॉटसन 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
LIVE replay of a Fafulous stumping by QDK!#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2019Final #MIvCSK pic.twitter.com/tvg3RKlZzj
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2019
तीसरा ओवर: चेन्नई का स्कोर 19-0 (रन-विकेट). लसिथ मलिंगा के इस ओवर में 7 रन बने. फाफ डु प्लेसिस 12 रन और शेन वॉटसन 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
दूसरा ओवर: चेन्नई का स्कोर 12-0 (रन-विकेट). फाफ डु प्लेसिस 6 रन और शेन वॉटसन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. वॉटसन ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा. क्रुणाल पंड्या के इस ओवर में 5 रन बने.
पहला ओवर: 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम का स्कोर 7-0 (रन-विकेट). फाफ डु प्लेसिस 5 रन और शेन वॉटसन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. मिशेल मैक्लेघन के इस ओवर में 7 रन बने.
मुंबई की पारी में लास्ट ओवर का ड्रामा ट्वीट में देखें...
WATCH: What's up with Pollard?
Full video here 📹📹https://t.co/4G5yINPdj2 #IPL2019Final #MIvCSK pic.twitter.com/tpNsK6aZi9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
मुंबई की ने चेन्नई को दिया 150 रन का टारगेट
Innings Break!
The @ChennaiIPL restrict #MumbaiIndians to a total of 149/8 in Finals of the #VIVOIPL.
Will #CSK chase this down? pic.twitter.com/kVTcVqDnAq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
20वां ओवर: मुंबई का स्कोर 149-8. ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में 10 रन बने, वहीं 1 विकेट रन आउट के रूप में मिला. मुंबई की तरफ से पोलार्ड ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रनों की पारी खेली. 25 गेंद पर खेली गई इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. मुंबई की तरफ से दीपक चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए.
दीपक चाहर ने पहले दो ओवर में बिना विकेट लिए 22 रन लुटाए. इसके बाद अगले 2 ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट झटके. इसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल है.
आखिरी के 5 ओवरों में केरन पोलार्ड के रहते हुए मुंबई 47 रन ही बना पाई और इस दौरान उसने 3 विकेट खो दिए. पोलार्ड ने आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 चौके मारे लेकिन इससे पहले इसी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने उन्हें रोके रखा. पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
Deepak Chahar is our game changer for the first innings for his outstanding bowling figures of 3/26 🙌🙌 pic.twitter.com/HwaVVnQ9QU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
19वां ओवर: मुंबई का स्कोर 140-7. दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 रन देकर 2 विकेट झटके. ओवर की पहली गेंद पर पंड्या ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर उन्होंने पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने मुंबई को एक और झटका दिया. उन्होंने राहुल चाहर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. पोलार्ड 32 रन बनाकर और मिशेल मैक्लेघन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद.
18वां ओवर: मुंबई का स्कोर 136-5. शार्दूल ठाकुर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने हार्दिक पंड्या का कैच छोड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जड़ा. पोलार्ड के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 5वीं गेंद पर छक्का लगाया. ओवर में कुल 16 रन बने. पोलार्ड 32 रन और हार्दिक पंड्या 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
17वां ओवर: मुंबई का स्कोर 120-5. इमरान ताहिर की 5वीं गेंद पर पोलार्ड ने छक्का जड़ा. ओवर में कुल 10 रन बने. पोलार्ड 24 रन और हार्दिक पंड्या 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
16वां ओवर: मुंबई का स्कोर 110-5. रवींद्र जडेजा के इस ओवर में कुल 8 रन बने. पोलार्ड 16 रन और हार्दिक पंड्या 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
#ParasakthiExpress @ImranTahirSA shatters records!
Most wickets in #VivoIPL 2019 to secure the Purple Cap!
Most wickets by ANY spinner in a single season in the history of IPL!
Life, they say, begins at 40 & how true is that? #OdinenOdinen #WhistlePodu #Yellove #IPL2019Final 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2019
15वां ओवर: मुंबई का स्कोर 102-5. ताहिर के इस ओवर की शुरुआत पोलार्ड के छक्के के साथ हुई. हालांकि, ताहिर ने वापसी की और चौथी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया. ईशान ने 26 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. इस ओवर में कुल 8 रन बने और एक विकेट गिरा. ओवर के खत्म होने तक पोलार्ड 10 रन बनाकर और हार्दिक पंड्या बिना खाते खोले क्रीज पर मौजूद.
Covering the other side this time, #ParasakthiExpress! Dolly of a catch and the ball safely lands in Chinna Thala's hands! #WhistlePodu #Yellove #IPL2019Final #CSKvMI 🦁💛 pic.twitter.com/7LZyZckkt6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2019
14वां ओवर: मुंबई का स्कोर 94-4. रवींद्र जडेजा के इस ओवर में कुल 4 रन बने. पोलार्ड 2 रन और ईशान किशन 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
13वां ओवर: मुंबई का स्कोर 90-4. शार्दूल ठाकुर ने इस ओवर में चेन्नई को चौथी सफलता दिलाई. उन्होंने क्रुणाल पंड्या को 7 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा. ओवर में एक विकेट गिरा और 5 रन बने. कीरोन पोलार्ड बिना खाता खोले और ईशान किशन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
WATCH: Cool Shardul grabs a stunner 😯😯
Full video here 📹📹https://t.co/jMeHw6NjXu #IPL2019 #MIvCSK pic.twitter.com/RbaZX85b9m
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
12वां ओवर: मुंबई का स्कोर 85-3. रोहित शर्मा ने इमरान ताहिर को गेंद थमाई और उन्होंने दूसरी ही गेंद पर टीम को तीसरी सफलता दिला दी. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 15 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इस ओवर में 1 विकेट गिरा और 5 रन बने. ईशान किशन 20 रन और क्रुणाल पंड्या 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
11वां ओवर: मुंबई का स्कोर 80-2. हरभजन के इस ओवर में 2 चौके के साथ कुल 10 रन बने. ईशान किशन 20 रन और सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
9वां ओवर: हरभजन सिंह के इस ओवर में कुल 5 रन बने. मुंबई का स्कोर 58-2. ईशान किशन 5 रन और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
8वां ओवर: दो विकेट गिरने के बाद मुंबई की रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा. ड्वेन ब्रावो के इस ओवर में कुल 3 रन आए. मुंबई का स्कोर 53-2. ईशान किशन 3 रन और सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
7वां ओवर: मुंबई का स्कोर 50-2. ईशान किशन 2 रन और सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. हरभजन के इस ओवर में कुल 5 रन आए.
छठा ओवर: दीपक चाहर ने दूसरी गेंद पर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को धोनी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 14 गेंद में 15 रन बनाए. मुंबई का स्कोर 45-2. ईशान किशन और सूर्यकुमार बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद. यह ओवर मेडन रहा.
Cherry back into the attack and strikes with the second ball! Thala grabs one with a diving effort! #WhistlePodu #Yellove #IPL2019Final #CSKvsMI 💛🦁 pic.twitter.com/dRqCJORcOT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2019
पांचवा ओवर: इस ओवर में चौथी गेंद पर डि कॉक ने छक्का लगाया. हालांकि, अगली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने शानदार लय में दिख रहे क्विंटन डि कॉक को 29 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. मुंबई का स्कोर 45-1. रोहित शर्मा 15 रन और सूर्यकुमार बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद. ओवर में कुल 8 रन बने.
MS Dhoni's involvement in getting rid of both the #MumbaiIndians openers takes him to 132 dismissals in #VIVOIPL - setting a new record.#MIvCSK pic.twitter.com/dACuk70Akw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
चौथा ओवर: मुंबई का स्कोर 37-0. रोहित शर्मा 14 रन और क्विंटन डि कॉक 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. हरभजन के इस ओवर में कुल 7 रन बने. रोहित शर्मा ने भज्जी की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.
तीसरा ओवर: मुंबई का स्कोर 30-0. रोहित शर्मा 9 रन और क्विंटन डि कॉक 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. धीमी शुरुआत के बाद इस ओवर में डि कॉक ने अपने हाथ खोले और दीपक चाहर की पहली, तीसरी और 5वीं गेंद पर 3 छक्के जड़े.
दूसरा ओवर: मुंबई का स्कोर 10-0. रोहित शर्मा 9 रन और क्विंटन डि कॉक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. इस ओवर में शार्दूल ठाकुर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाया.
पहला ओवर: मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए. रोहित शर्मा 1 रन और क्विंटन डि कॉक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं. दोनों टीमें लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 3-3 बार आईपीएल जीत चुकी हैं. दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वह अपने चौथे खिताब पर कब्जा जमाएगी.
The @mipaltan Skipper Rohit Sharma wins the toss and elects to bat first against @ChennaiIPL.#IPLFinal #MIvCSK pic.twitter.com/807XBZROHo
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
मुंबई में एक बदलाव
मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. जयंत यादव के स्थान पर मिशेल मैक्लेघन को अंतिम एकादश में मौका मिला है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और उसी टीम को उतारा जो दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी.
Roar whistles if you can't wait to watch this super #Thala warm-up routine! #WhistlePodu #Yellove #IPL2019Final #CSKvMI 💛🦁 pic.twitter.com/3Cwmfx5Vak
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2019
चेन्नई को एक ऐसी टीम माना जाता है जो ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाती है. वहीं मुंबई को धीमी शुरुआत करने वाली टीम के तौर पर देखा जाता है. मुंबई ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की तो चेन्नई शुरू से अंकतालिका में पहले स्थान पर थी और प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई थी. मुंबई ने बाद में चेन्नई को पहले स्थान से अपदस्थ कर दिया था.
चेन्नई के लिए एक और डर की बात यह है कि इस मैच से पहले दोनों टीमें इसी सीजन में 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों बार मुंबई को जीत मिली है. 2 बार ग्रुप स्टेज में तो 1 बार क्वीलाफायर-1 में मुंबई ने चेन्नई को हराया है.
चेन्नई ने हालांकि जिस तरह से क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी उसे देखकर फाइनल में मुंबई का पलड़ा भारी है यह कहना गलत होगा. चेन्नई के स्पिनरों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया. इस लक्ष्य को उसने शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस द्वारा दी गई पहली शुरुआत के दम पर हासिल कर लिया. मुंबई भी आठवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि चेन्नई के पास वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो बड़े मैचों में टीम को जीत दिलाने के आदि हैं.
टीमें :
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, शेन वॉटसन, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.