scorecardresearch
 

IPL-12: पहली जीत के बाद अब मुंबई का खेल खराब करने उतरेगी RCB

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL सीजन 12 का 31वां मुकाबला आज रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (Photo Courtesy by BCCI)
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (Photo Courtesy by BCCI)

Advertisement

मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL सीजन 12 का 31वां मुकाबला सोमवार रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती छह मैचों के बाद पहली जीत दर्ज करने वाली RCB वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की लय कायम रखना चाहेगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB आईपीएल के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम है, जिसे लीग के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को 2013 में शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब इस लय को कायम रखकर मुंबई इंडियंस के रंग में भंग डालना चाहेगी. बेंगलुरु की टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर है. अब उनकी नजरें मुंबई में इस करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने पर होगी. पंजाब को हराने के बावजूद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. पंजाब के खिलाफ मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाजों का फॉर्म में लौटना मुंबई इंडियंस के खतरे की घंटी है, खासकर विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का. पंजाब के खिलाफ डिविलियर्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 59 रन पांच चौके और दो छक्के जड़े थे और वह मैन ऑफ द मैच रहे थे. पंजाब से मिले 174 रनों के लक्ष्य को दो विकेट ही खोकर हासिल करने के बाद बेंगलुरु के बल्लेबाज आत्मविश्वास से लबरेज हैं.

कोहली और डिविलियर्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी. अक्षदीप नाथ, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस और कोलिन डि ग्रैंडहोम से भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है.

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सात मैचों में 11 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा डेल स्टेन के टीम से जुड़ने से RCB की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है. चहल वानखड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर अहम गेंदबाज साबित होंगे. उन्हें हालांकि मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मोईन खान और उमेश यादव से सहयोग की उम्मीद होगी.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है. रॉयल्स से हारने के बाद मुंबई की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी. कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर लौटे हैं, जबकि क्विंटन डि कॉक ने भी अब तक 238 रन बना लिए हैं.

Advertisement

ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या को भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुंबई के गेंदबाज पिछले मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर से हुई धुनाई को भुलाकर नए सिरे से अनुशासित प्रदर्शन करना चाहेंगे. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के कंधे की चोट को लेकर अभी टीम प्रबंधन से कोई सूचना नहीं मिली है.

टीमें:

बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, डेल स्टेन, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर स्रां, पंकज जायसवाल, रसिक सलाम, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement
Advertisement