इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में करो या मरो की स्थिति से गुजर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल में राजस्थान की टीम को अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाने वाले जोस बटलर ने टीम का साथ छोड़ दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने शनिवार को अचानक अपने देश रवाना हो गए.
बटलर अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से इंग्लैंड वापस गए हैं और शनिवार को मुंबई इंडियंस के खलाफ मैच में नहीं खेल रहे. बटलर ने ऐसे समय में टीम का साथ छोड़ा है जब राजस्थान अपने 8 में से 6 मैच हारकर प्लेऑफ के लिए करो या मरो की स्थिति में है. राजस्थान की टीम 8 में 6 मैच गंवा चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें बाकी बचे 6 में से कम से कम 5 मैचों में जीत दर्ज करना होगा.
निराशाजनक प्रदर्शन कर रही राजस्थान की टीम के लिए बटलर इसलिए महत्वपूर्ण रहे हैं कि मौजूदा सीजन में वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. बटलर अभी तक खेले गए मैचों में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में कुल 311 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.
.@stevesmith49 comes in place of @josbuttler, who is headed to England to be with his wife, as they prepare to bring the youngest Royal into this world. 👶
Congratulations, Jos and Louise! 💗#RRvMI #HallaBol #RR pic.twitter.com/7R40jbQ769
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 20, 2019
पिता बनने वाले हैं बटलर
जोस बटलर अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी लुईस वेबर बच्चे को जन्म देने वाली हैं, यही कारण है कि वो राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ वतन वापसी के लिए रवाना हो गए हैं. साल 2017 में जोस बटलर ने अपनी प्रेमिका लुईस बेवर से शादी की थी.
राजस्थान में एक और बड़ा बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को इस सीजन के शेष बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी है. स्मिथ को 2018 सत्र के लिए भी टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन प्रतिबंध के कारण वह टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे जिसके बाद रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी. टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'आईपीएल के आगामी मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीम स्मिथ राजस्थान रायल्स का नेतृत्व करेंगे. अजिक्य रहाणे ने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की और पिछले साल प्लेऑफ तक लेकर गए, लेकिन फ्रेंचाइजी को लगा कि 2019 में टीम के अभियान को सही से आगे बढ़ाने के लिए नए तरीकों की जरूरत है.'
स्मिथ हालांकि राजस्थान रायल्स के साथ 1 मई तक ही रहेंगे लेकिन टीम ने तब तक लीग के अपने ज्यादतर मैच खेल लिए होंगे. स्मिथ ने इस सत्र में 7 मैचों में 37.20 की औसत से 73 रन बनाए है. रहाणे ने 25.12 की औसत से 201 रन बनाए है.