scorecardresearch
 

IPl 2019: अंपायर ने फिर की गलती, अश्विन को फेंकना पड़ा 7 गेंद का ओवर

शनिवार को पंजाब के मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला अंपायर की एक बड़ी गलती के कारण 7 गेंद के ओवर से शुरू हुआ.

Advertisement
X
आर अश्विन (PHOTO - iplt20.com)
आर अश्विन (PHOTO - iplt20.com)

Advertisement

आईपीएल 2019 में नो बॉल का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक दूसरा विवाद सामने आ गया है. शनिवार को मोहाली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अंपायर की गलती के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन को अपने ओवर में 7 गेंद फेंकनी पड़ी. 

दरअसल, मैच में टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद आर अश्विन ने पहला ओवर फेंका. इस ओवर में अंपायर के ध्यान न देने की वजह से उन्हें 7 गेंद फेंकनी पड़ी. उनकी 7वीं गेंद पर डि कॉक ने चौका जड़कर टीम के स्कोर को 7 रन तक पहुंचा दिया.

ऐसे बीता पूरा ओवर...

पहली गेंद- अश्विन ने पहली गेंद फेंकी. सामने खड़े मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस गेंद पर कोई रन नहीं लिया.

Advertisement

दूसरी गेंद- अश्विन की दूसरी गेंद पर रोहित ने कवर में शॉट लगाकर एक रन चुरा लिया. इसके बाद बैटिंग छोड़ पर क्विंटन डि कॉक पहुंच गए.

तीसरी गेंद- अश्विन ने तीसरी गेंद डाली और यह गेंद भी बिना किसी रन के खाली गई.

चौथी गेंद- अश्विन की चौथी गेंद पर डि कॉक ने सिंगल लेकर छोर बदला. इसी के साथ मुंबई का स्कोर 2 रन हो गया.

5वीं गेंद- रोहित शर्मा ने अश्विन की 5वीं गेंद खेली. इस गेंद पर कोई रन नहीं बना.

छठी गेंद- अश्विन ने ओवर की छठी गेंद फेंकी और रोहित शर्मा ने इस गेंद पर शॉट लगाकर सिंगल निकाला.

इस गेंद के बाद ओवर खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन अंपायर की गलती के कारण अश्विन को एक और गेंद डालनी पड़ी, जिसपर डि कॉक ने चौका लगाया. इस प्रकार अश्विन ने 7 गेंद का ओवर फेंका.

इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में अंपायर सुंदरम रवि ने गलती की थी जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने उनके रूम में जाकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी.

दरअसल, इस मैच में बेंगलुरु को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 7 रनों की दरकार थी और गेंदबाज थे लसिथ मलिंगा. मलिंगा ने आखिरी गेंद फेंकी, शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला लेकिन कोई भी बल्लेबाज रन के लिए नहीं दौड़ा. इधर, अंपायर की अनदेखी के कारण यह बॉल नो बॉल नहीं दी गई और मुंबई के जीत की घोषणा हो गई.

Advertisement

इस घटना के बाद शनिवार को एक बार फिर अंपायर की गलती ने गेंदबाज को एक ओवर में 7 गेंद फेंकनने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
Advertisement