इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है. यह हैदराबाद की लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार है. वहीं, इस सीजन में पंजाब की यह चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल 12 के प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी 8-8 प्वाइंट हैं लेकिन रन रेट के मामले में यह दोनों टीमें पंजाब से बेहतर हैं.
पंजाब के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रनों पर ही सीमित कर दिया. हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर (नाबाद 72) सर्वोच्च स्कोरर रहे, बाकी कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंजाब को हालांकि अंत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उसने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
KXIP keep it cool - that thrilling final over https://t.co/2T7IzvLmhD via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 8, 2019
ओपनिंग करने आए लोकेश ने मैच जिताया
पंजाब की जीत के हीरो रहे लोकेश राहुल ने 53 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद 71 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. पंजाब को पारी के चौथे ओवर में पहला झटका लगा और एक बार फिर क्रिस गेल लंबी पारी खेलने में विफल साबित हुए. राशिद खान ने गेल को 16 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. गेल जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 18 रन था.
इसके बाद के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई. राहुल ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया. मंयक ने भी 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने 50 रन पूरे कर लिए. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.
18वें ओवर में टूटी शतकीय साझेदारी
हालांकि, 18वें ओवर में संदीप शर्मा ने मयंक अग्रवाल को विजय शंकर के हाथों कैच कराया. मयंक अग्रवाल 43 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 55 रन की पारी खेली. उनका विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा.
यहां से पंजाब को जीतने के लिए 18 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत थी. संदीप शर्मा ने डेविड मिलर (1) को आउट कर पंजाब को थोड़ी परेशानी में डाला. अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल ने मनदीप सिंह का (2) का विकेट ले पंजाब को दबाव में ला दिया. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. राहुल ने सैम कुरैन (नाबाद 5) के साथ मिलकर एक गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई.
हैदराबाद की पारी...
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 151 रनों का टारगेट दिया.पंजाब के लिए अश्विन, मुजीब और शमी ने 1-1 विकेट लिया. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 70 रन डेविड वार्नर ने बनाए. वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, मनीष पांडे 20वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. पांडे ने 15 गेंद में 19 रन बनाए. इसके बाद 20वें ओवर में आए दीपक हुड्डा ने 3 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली.
हैदराबाद की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही. एक बार फिर हैदराबाद के मध्यक्रम की तेजी से रन बनाने की कमी देखने को मिली. वार्नर और बेयरस्टो की उसकी तूफानी जोड़ी आज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई.
पहले गेंदबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को पारी के दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने पहली सफलता दिलाई. मुजीब ने अश्विन के हाथों जॉनी बेयरस्टो को कैच कराया. बेयरस्टो महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही. इसका अंदाजी इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि हैदराबाद की तरफ से पहला चौका 5वें ओवर में लगा. 5 ओवर के पूरा होने के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था. धीमी रफ्तार का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा, जिसके बाद हैदराबाद ने 10 ओवर में 50 रन पूरे किए.
अश्विन ने शंकर का किया शिकार
पारी के 11वें ओवर में विजय शंकर के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. शंकर 27 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 14वें ओवर में हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. मोहम्मद नबी को 12 रन पर अश्विन ने रन आउट किया. इसके बाद वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर हैदराबाद को संभाला.
वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, मनीष पांडे 20वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. पांडे ने 15 गेंद में 19 रन बनाए.
पहले 10 ओवर में 50 रन और बाद के 10 में 100 रन बने
इस दौरान वार्नर अंत तक एक छोर संभाले रहे, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों के अलावा 1 छक्का लगाया.
इसके बाद वार्नर भी तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. दूसरे छोर से उन्हें ऐसा कोई विश्वसनीय बल्लेबाज नहीं मिला जो उनका साथ दे सके. हालांकि, हैदराबाद ने 10 ओवर के बाद गियर बदला और बाद के 10 ओवरों में 10 की रन रेट से 100 रन बटोरे.
मैच के बाद पंजाब तीसरे नंबर पर पहुंची
पंजाब में दो बदलाव
हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं, पंजाब की टीम 2 बदलावों के साथ उतरी. मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को टीम में मौका मिला. मुरुगन अश्विन और एंड्रयू टाई को बाहर जाना पड़ा.
पंजाब का अब तक का सफर मिला जुला रहा है. उसने पांच मैचों में से 3 जीते हैं, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद ने भी पिछले 5 मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार मिली है, हालांकि नेट रन रेट में उसे बढ़त हासिल है. पिछले मैचों की बात करें, तो हैदराबाद को शनिवार को 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस से 40 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि पंजाब की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 22 रनों से पराजय झेलनी पड़ी.
टीमें-
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल.